यह फारेस्ट विभाग के अधिकारीयों की मिलीभगत का नतीजा है या कुछ और….. ?

THE NEWS FRAME

सरिया | झारखण्ड 

झारखण्ड के जंगलों में मिलने वाले कीमती पेड़ों की अवैध कटाई का काम लगातार जारी है। बता दें की सरिया प्रखंड के वन छेत्र में कोयरिडीह को जाने वाले रास्ते में अवस्थित कंचनपुर गांव के जंगलों में बेखौफ होकर लोग सखुआ, शीशम आदि जैसे कीमती पेड़ों को काटकर बेचने का काम लगातार कर रहे है। 

जबकि इन जंगलों में ज्यादातर हाथियों का बसेरा होता है, ऐसे में जंगली छेत्र से सटे गांवों में हाथियों के द्वारा उत्पात मचाना लाज़मी है। बता दें की कंचनपुर गांव में ज्यादातर आबादी आदिवासियों का है, धडल्ले से जंगल की कटाई होने के वावजूद, सरिया के फॉरेस्ट विभाग की अनदेखी या लापरवाही सरेआम यहाँ देखने को मिल जाती है। क्या यह फारेस्ट विभाग के अधिकारीयों की मिलीभगत का नतीजा है या कुछ और….. ?

Leave a Comment