Connect with us

क्राइम

यह घटना आप सभी को अंदर तक झकझोर कर रख देगा। पति बना हैवान ? रोज आते थे नए मर्द और पत्नी के साथ करवाता था गन्दा खेल।

Published

on

THE NEWS FRAME

Crime | Frame 

यह घटना आप सभी को अंदर तक झकझोर कर रख देगा। मामला ही कुछ ऐसा है। एक ऐसा रिश्ता जो दुनियां में सबसे बड़ा रिश्ता माना जाता है, इस रिश्ते के आगे लोग सबकुछ छोड़ देते हैं, उसी रिश्ते को शर्मसार करते एक बार भी उसकी रूह नहीं कांपी। 

हम बात कर रहे हैं एक ऐसे खौफनाक दास्ताँ की जो की आजतक कभी देखने और सुनने को नहीं मिला। इसे जानने के बाद आपकी रूह तक कांप जाएगी। बता दें की यह मामला फ्रांस का है। जहां एक पति-पत्नी रहते थे। पति की हैवानियत आप इसी से लगा सकते हैं की उसने अपनी पत्नी को नशीली दवाई खिलाकर दूसरे मर्दों से बलात्कार करवाता था। उसके बाद उस वारदात की वीडियो भी बनाता था। 

पिछले 10 सालों से जारी था बलात्कार

पत्नी भी इस बात से अंजान थी कि उसके साथ क्या हो रहा है। यह सबकुछ उसके साथ पिछले 10 सालों से जारी था। बलात्कार को अंजाम देने 26 वर्ष से लेकर 73 वर्ष के कुल 51 लोग शामिल थे। पुलिस के मुताबिक अबतक बलात्कार के 92 मामलों की पहचान की है, इन आरोपियों को दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सभी घटनाएं वर्ष 2011 से 2020 के बीच हुई। 

आपको जानकर हैरानी होगी कीआरोपियों में फायरमैन, ड्राइवर, नगर निगम पार्षद, बैंक में आईटी कार्यकर्ता, जेल गार्ड, नर्स और पत्रकार शामिल थे। 

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी शख्स की पहचान डोमिनिक पी के रुप में हुई है। जो अपनी पत्नी के खाने में चिंता-विरोधी दवा लोराज़ेपम मिला देता था। आरोपी पति तथाकथित ‘मेहमानों’ को फ्रांस के माज़ान में अपने घर में सोती हुई पत्नी के साथ यौन कृत्य करने के लिए आमंत्रित करता था। वह इस यौन कृत्य को कैमरे में कैद कर वीडियो बनाता था, जिसे यूएसबी ड्राइव पर ‘ABUSES’ नामक फ़ाइल में सेव करके रखता था। अब यह ड्राइव पुलिस के पास है। पुलिस ने बताया कि दंपत्ति की शादी को 50 साल से अधिक हो गए हैं और उनके तीन बच्चे भी हैं।

शातिर पति ने पकड़े जान के डर से मेहमानों को तंबाकू और इत्र के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया हुआ था। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पकड़े जान के डर से आरोपी शख्स ने तंबाकू और इत्र पर प्रतिबंध लगाया हुआ था, क्योंकि इससे पत्नी जाग सकती थी। वहीं, तापमान में बदलाव न हो इससे बचने के लिए वह लोगों से अपने हाथ गर्म पानी में धोने के लिए कहता था। बाथरूम में कपड़े न रह जाएं, इसके लिए वह अन्य पुरूषों से रसोईघर में कपड़े उतरवाता था। पड़ोसियों को बहकाने के लिए और किसी तरह का शक न हो इसलिए वह लोगों की कार एक स्कूल के पास खड़ी करवाता था। फिर अंधेरे में आने को कहता था। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *