मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन के साथ लाइसेंसधारियों की हुई विशेष बैठक।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 6 अगस्त, 2021

आज दिनांक 6 अगस्त, 2021 को आजादनगर थाना क्षेत्र में मोहर्रम को लेकर लाइसेंसधारियों एवं जिला प्रशासन के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्द किशोर लाल, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुभाष चंद्र जाट, डीएसपी पटमदा सर्किल श्री सुमित कुमार, आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार, आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार और उलीडीह थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल के साथ बैठक हुई। 

THE NEWS FRAME

बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने सरकार द्वारा त्योहारों पर जारी गाइडलाइन के बारे में अखाड़ा समितियों को विस्तार से बताया के आप लोग पिछले सालों में जिस तरह से त्योहार मनाते आ रहे है उसी तरह से इस साल भी कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए मोहर्रम मनाएंगे। सिटी एसपी ने लाईसेंसियों से अपील की ही के डीजे माइक सिस्टम और डंके का प्रयोग नहीं करेंगे, क्योंकि डंके की आवाज सुन कर बच्चे जमा हो जाएंगे जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा और कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा। 

आए हुए लाइसेंसियों में मोहम्मद अशफाक आलम, अशरफ हुसैन, मातलूव अनवर खान, अनवारूल हक, सनाउल्लाह अंसारी, बगानशाही अखाड़ा से शमशेर आलम ने सर्व सहमति से कोविड – 19 का पालन करते हुए त्योहार मनाने का प्रशासन के सामने अपना पक्ष रखा। आए हुए लाईसेंसियों का स्वागत नरेश प्रसाद सिन्हा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने दिया।

इस बैठक में मुख्य रूप से ताहिर हुसैन, शेख बदरुद्दीन, इसरार खान, आबिद हुसैन, मदीना मस्जिद के सचिव मोहम्मद जावेद, जावेद अख्तर अंसारी, शहीद परवेज, मोहम्मद फिरोज, सैयद तारीक, टिपू, अशरफ हुसैन, मोहम्मद कासिम एवं अन्य लोग मौजूद थे। 

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

भारतीय खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदला, नया नाम होगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार।

CBSE के दसवी के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ठ छात्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले।


Leave a Comment