मोहर्रम को लेकर आजादनगर थाना शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, 20 मोहर्रम अखाड़ा के लाइसेंसी हुए शामिल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

दिनांक 18/07/2023 को मुहर्रम त्योहार को मनाने के लिए आजादनगर थाना क्षेत्र के महल इन सभागार में मोहर्रम के लाइसेंसी और आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में पटमदा डीएपी सुमित कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव खास तौर पर उपस्थित थे। 

शांति समिति द्वारा पटमदा डीएपी सुमित कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव को उनके द्वारा किये गए सरहनीय कार्यों के लिए फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। 

THE NEWS FRAME

इस बैठक में आजादनगर थाना क्षेत्र के 20 मोहर्रम अखाड़ा के लाइसेंसी, अशरफ हुसैन,  शफीक, मोहम्मद अलाउद्दीन, शेक असलम, वसी राजा, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद हमिम, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद खलील, मोहम्मद समीद और हैदर ने कहा के हर वर्ष के भाती मुहर्रम का अखाड़ा का जुलूस अपने थाना क्षेत्र के अंदर और इमाम बाड़ा के आस पास ही मुहर्रम अखाड़ा के खेल का आयोजन किया जाएगा और विसर्जन के लिए हम अपने बाइक और टेम्पो में 2, 4 के संख्या में कर्बला नदी में जाकर फतीहा के सामान को ठंडा करेंगे और वापस आ जाएंगे। नगर निगम से अनुरोध किया गया है की पिछले सालों की तरह इस साल भी मोहर्रम के 5 तारिक से ले कर 10वी तक विशेष सफाई और लंगर के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी। 

अनुमंडल पदाधिकारी पियूष सिंह ने कहा की आप लोगो ने पिछले त्योहारों में प्रशासन का काफ़ी सहयोग किया है और सभी त्योहार काफी अच्छे से मनाया गया है। मोहर्रम में भी आप लोगो को नगर निगम और हमारी तरफ से जिन चीजों की आवश्यकता समय पर पूरा पूरी की जायेगी। डीएसपी सुमित कुमार ने कहा मुहर्रम के लिए अतिरिक्त फोर्स हर अखाड़ों पर डिपोर्ट किया जाएगा ताकि आपको त्यौहार मनाने में विधि व्यवस्था की किसी तरह की परेशानी ना हो। 

बैठक का संचालन आजादनगर थाना  शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने किया, और इस बैठक में खास तौर से अध्यक्ष हाजी शेक बदरुद्दीन, अपूर्व पाल, शाहिद परवेज, ताहिर हुसैन, सुरेंद्र शर्मा,  मोहम्मद कासिम, मोइनुद्दीन अंसारी, अभिनव कुमार सिन्हा,  आफताब आलम,हाजी अयूब अली, हाजी फिरोज असलम, राजू गोराई, इसरार खान, शेख निजाम, मोहम्मद अब्दुल, वारिस कॉलोनी अखाड़ा के लाइसेंसी ताजुद्दीन, मोहम्मद शाहिद उपस्थित थे।

Leave a Comment