मोहरम पर्व के मद्देनजर सोनारी शांति समिति की बैठक एडीसी और सोनारी थाना प्रभारी की देखरेख मे की गई।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

आज दिनांक 20 जुलाई 2023 सोनारी कागल नगर रोड नंबर 2 के कागल नगर क्लब हाउस में आने वाले मोहरम पर्व के मद्देनजर सोनारी शांति समिति की एक बैठक एडीसी और सोनारी थाना प्रभारी के देखरेख मे शांति समिति के सचिव और सदस्यों के द्वारा आयोजित किया गया। 

बैठक में विशेषकर शांति और सौहार्द के साथ सरकारी निर्देश के दिए हुए समय पर जुलूस का विसर्जन कैसे किया जाए इस विषय पर दिशा निर्देश दिया गया। जिसे मोहरम के अखाड़ा समिति वालों ने भी अपनी सहमति प्रदान किया।

आज के इस बैठक में मुख्य रूप से सौरव सिन्हा एडीसी जमशेदपुर,सोनारी थाना प्रभारी विष्णु रावत,सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू, डॉक्टर के के चौधरी, जय प्रकाश शुक्ला, वालिउद्दी, मोहम्मद तारिक, गौतम आचार्यजी, विजय, संतोष कुमार सिंह, दीपक यादव, अनिल कुमार सिंह, राहुल भट्टाचार्जी, प्रदीप लाल, के हरिश नायडू, किशोर साहू, शेख नज़ीरुद्दीन, नविन शुक्ला, संतोष जैन, काबिंदर बेहरा, अभिषेक कुमार सिंह, मनदीप सिंह, मंजीत सिंह, संजय कुमार पांडेय, अलीहैदर, मोहम्मद कौसर, पी के दे, सरिता लाल उपस्थित रहे।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment