मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना, जमशेदपुर का क्षमता विस्तार और इसका फेज-2 कार्यान्वित करने के लिए परामर्शी चयन करने के संबंध में, विधायक सरयू राय ने झारखण्ड नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को लिखा पत्र।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का वक्तव्य :

पिछले कई महिनों से मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना का फेज-2 शुरू करने पर विचार हो रहा है। मुझे उम्मीद थी कि अब तक यह काम काफी आगे बढ़ा होगा। परन्तु आज मैंने नगर विकास विभाग की कंपनी ‘जुडको (झारखण्ड शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम)’ के परियोजना निदेशक से बात हुई तो पता चला कि अभी तक यह मामला जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील यूआईएसएल से आगे नहीं बढ़ा है और कोई प्रस्ताव नगर विकास विभाग के मुख्यालय में नहीं आया है। मैंने इस बारे में जमशेदपुर अक्षेस के विषेष पदाधिकारी और टाटा स्टील यूआईएसएल के संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर पता किया कि इस बारे में 06 मई, 2023 को जो बैठक हुई, उसमें लिये गये निर्णयों पर क्या कार्रवाई की गई है? उन्होंने मुझे उस बैठक की कार्यवाही तो उपलब्ध करा दिया और साथ ही यह भी बताया कि  इस बारे में कोई प्रगति नहीं हुई है। बाद में जमशेदपुर अक्षेस के विषेष पदाधिकारी ने मुझे सूचित किया कि वे कल 11.00 बजे पूर्वाह्न इस मामले में टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

यह विषय अत्यंत गंभीर है इसलिए मैंने इस बारे में नगर विकास विभाग की कंपनी जुडको के परियोजना निदेशक से बात किया और पत्र के माध्यम से एक प्रस्ताव नगर विकास विभाग के सचिव को भेजा तथा शीघ्र मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना के फेज-2 के लिए एक तकनीकी परामर्शी का चयन करने की प्रक्रिया आरंभ करने का आग्रह किया। सचिव और जुडको के परियोजना निदेशक को भेजे गये पत्र और उसके साथ जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में दिनांक 06 मई, 2023 को हुई बैठक की कार्यवाही संलग्न है।

मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना, जमशेदपुर का क्षमता विस्तार और इसका फेज-2 कार्यान्वित करने के लिए परामर्शी चयन करने के संबंध में, विधायक सरयू राय ने झारखण्ड नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को लिखा पत्र। जिसे उनके शब्दों में प्रकाशित किया जा रहा है। 

जमशेदपुर, दिनांक 11.07.2023

सचिव,

नगर विकास एवं आवास विभाग,

झारखण्ड सरकार।

विषय: मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना, जमशेदपुर का क्षमता विस्तार और इसका फेज-2 कार्यान्वित करने के लिए परामर्शी चयन करने के संबंध में। 

संदर्भ: मोहरदा पेयजल आपूर्ति योजना से संबंधित बैठक की कार्यवाही, दिनांक 06.05.2023 

महाशय,

उपर्युक्त के संबंध में विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस के कार्यालय में मेरी पहल पर संदर्भित बैठक दिनांक 06 मई, 2023 को हुई थी। इस बैठक की कार्यवाही आपके अवलोकनार्थ संलग्न है। इसका निष्कर्ष है कि मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना का क्षमता विस्तार करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। अभी परियोजना की जो क्षमता है वह संतृप्त होने की कगार पर है। इससे और दो हजार से अधिक घरों को पेयजल का कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बिरसानगर में कुल 9,592 आवासों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इन आवासों के लिए पेयजल की आपूर्ति भी मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना से ही होनी है। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में इस बीच कई बहुमंजिला इमारतें खड़ी हो गई हैं और हो रही हैं। इनके लिए भी पेयजल की आवश्यकता इसी परियोजना से पूरी होगी। साथ ही इस क्षेत्र में पूर्व निर्मित आवासों का भी ऊर्ध्व एवं क्षैतिज विस्तार हो रहा है। इनमें अबतक रिक्त भूखंडों पर भवनों का निर्माण हो रहा हैं। इसे देखते हुए मोहरदा पेयजल परियोजना की वर्तमान संरचना इस क्षेत्र के सभी नागरिकों को पेयजल की आपूर्ति करने में सक्षम नहीं है। परियोजना से शुद्ध जल उपभोक्ताओं को देने का विगत दो वर्षों से हमारा प्रयास चल रहा है। परन्तु परियोजना की संरचना में निहित त्रुटियों/कमियों के कारण ऐसा करने में अनेक कठिनाईयाँ उत्पन्न हो रही हैं।

उपर्युक्त के मद्देनजर मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना का क्षमता विस्तार अपरिहार्य हो गया है। क्षमता विस्तार के दौरान यह भी देखना होगा कि इसके लिए स्वर्णरेखा में नया इंटेक वेल बनाया जाय अथवा जल उपलब्धता के अन्य स्रोत ढूंढे जाएँ। मेरी समझ से नदी से जल खींचने के बदले अन्य विकल्प ढूंढना और जल को शुद्ध कर उपभोक्ताओं के घरों में पेयजल आपूर्ति करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। 

जमशेदपुर की पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए हम चाहे जहाँ से भी पानी लंे वह पानी स्वर्णरेखा का ही पानी होगा। इसे हम चाहे डिमना लेक से लें, सतनाला डैम से लें या किसी अन्य स्थल से लें।

फिलहाल मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना के लिए स्वर्णरेखा नदी में एनिकट खड़ा कर और इंटेक वेल बनाकर पानी लिया जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी खामी यह है कि शहर के अंतिम छोर पर होने के कारण शहर के सभी गंदे नालों की गंदगी का सम्मिलित प्रभाव इस स्थल पर होता है। यहाँ से लिये जा रहे पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ करना भी दिन-प्रतिदिन दुष्कर और खर्चीला होते जा रहा है। मेरा सुझाव है कि मोहरदा पेयजल परियोजना स्थल के आसपास एक और नया इंटेक वेल बनाने के बदले डिमना लेक, सतनाला डैम अथवा किसी अन्य स्थान से अथवा सीधे चांडिल डैम से स्वर्णरेखा नदी का पानी लिया जाय और मोहरदा के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का विस्तार किया जाय तथा एक बड़ा जल संग्रह संरचना खड़ा किया जाए। इस तरह मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना का क्षमता विस्तार करना होगा और यहाँ स्थित जल शोधन संयंत्र (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) का भी विस्तार करना (फेज-2) होगा। आवश्यक है कि मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना के फेज-2 के लिए तकनीकी पहलुओं पर विचार करने और विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के लिए एक सक्षम परामर्शी का चयन किया जाय।

अनुरोध है कि इस बारे में आप शीघ्र आवश्यक निर्देश देना चाहेंगे।

सधन्यवाद,

भवदीय

(सरयू राय)

प्रतिलिपि: परियोजना निदेशक, जुडको को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित।

Leave a Comment