Connect with us

सोशल न्यूज़

मोमिन अंसार सभा ने मनाया राष्ट्रीय पर्व

Published

on

दिनांक 26 जनवरी 2021 को मोमिन अंसार सभा, झारखण्ड के द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को कोरोना काल में शालीनता के साथ एम. एस. आई टी आई के सभा कक्ष में संपन्न किया गया।   

मोमिन अंसारी सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं  एम. एस. आई टी आई के संस्थापक मो. खालिद इकबाल ने भारतीय गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाये जाने को लेकर सभा में उपस्थित लोगों के बीच जानकारी साझा किया साथ ही संविधान की स्थापना पर प्रकाश डाला और उसकी महत्ता के बारे में भी बताया।  देश के प्रति नागरिकों के कर्तव्य और अधिकार का सही उपयोग करने की सलाह दी।  

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ मो. मेराज अली के द्वारा किया गया। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एम. एस. आई टी आई की प्रिंसिपल मेहरुनिसा, प्रशासन प्रभारी अज्मा, अध्यापक  मेरान अली, नदीम, आमिर फिरदौसी, एहसान, फ़ैयाज़, छात्रों में इश्तियाक , शरीक, अजहर, शादाब, काफ़ अली, आरिफ, ललित, चंचल, फैजल अंसारी, नासिर अंसारी, एवं अन्य लोग उपस्थित थे। 

आपको बता दें मो. खालिद इकबाल पेशे से एक व्यावसायिक है लेकिन  समाज के प्रति वे अपना अलग ही नजरिया रखते है।  समाज सेवा करना इनका पसंदीदा कार्य है।  एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में इन्होने अनगिनत सामाजिक कार्य किये हैं।  मृदुभाषी होने की वजह से जो भी इनसे एक बार मिलता है वो इनका बन जाता है।  कुशाग्र बुद्धि के मो. खालिद इकबाल मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेस्डर भी है।  

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *