मोबाईल छिनतई के आरोप में कुणाल मुंडा उर्फ छिला को भेजा गया जेल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर |  झारखण्ड 

दिनांक 19 August को हुए पलंग मार्केट छायानगर के पास गुड्डू सिंह से हुए छिनतई मामले में दर्ज सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 147/23 दिनांक 19/08/2023 धारा 392 भा0द0वि0 के अप्राथमिकी अभियुक्त कुणाल मुंडा उर्फ छिला उम्र करीब 21 वर्ष पिता स्वर्गीय संतोष मुंडा पता छायानगर शौचालय के पास थाना सीतारामडेरा जिला पूर्वी सिंघभूम से तकनीकी व स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उक्त मोबाईल को बरामद करते हुए दिनांक 18/09/2023 को विधिवत गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय मे अग्रसारित करते हुए न्यायिक हिरासत मे भेजा गया। 

Leave a Comment