मोबाइल पर कुछ बातों का जवाब देकर गूगल से कमाएं घर बैठे पैसे, वह भी जब आप चाहें तब।

THE NEWS FRAME
प्रतीकात्मक चित्र : Google opinion rewards

Google opinion rewards app : गूगल के ऐप्प से अब पैसे कमाएं। आ गया है गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स ऐप्प (Google opinion rewards app),  वह भी केवल टाइम पास करते हुए आप इसे पा सकते हैं। 

आइये इस ऐप्प के बारे में जानते है की Google opinion rewards app कैसे काम करता है और इससे कमाये धन का उपयोग कैसे कर सकते हैं?

तो बता दें कि Google opinion rewards app के द्वारा कुछ साधारण से सवाल पूछे जाएंगे या किसी विषय पर सर्वेक्षण का उत्तर दें कर आप धन कमा सकते हैं जो कि गूगल प्ले स्टोर (Play Store) पर क्रेडिट होता रहेगा। 

जिसे Google Play क्रेडिट भी समझ सकते हैं। मतलब यह कि कुछ सवालों के जवाब देने के बाद आपको रुपये मिलेंगे जिनको आप कैश नहीं कर सकते बल्कि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद असंख्य ऐप्स को अपनी सुविधानुसार खरीद सकते हैं। तो है ना यह कमाल का ऐप्प। बिना पैसे लगाए ही आप पसंदीदा ऐप्प खरीद सकते हैं।

THE NEWS FRAME

गूगल कहता है कि इसे आरंभ करना बेहद ही आसान है। सिर्फ ऐप डाउनलोड करें और अपने बारे में कुछ जरूरी बातें बताये। फिर गूगल सप्ताह में लगभग एक बार साधारण सा सर्वेक्षण देगा (यह सर्वेक्षण सप्ताह में एक से ज्यादा भी हो सकता है)  यह सर्वेक्षण एक संक्षिप्त और प्रासंगिक सर्वेक्षण होगा जो फ़ोन पर सूचित करता रहेगा। गूगल कहता है कि  इस सर्वेक्षण को पूरा करने के लिए Play क्रेडिट के तौर पर ₹32.20 तक प्राप्त कर सकते हैं। 

सर्वेक्षण में किस तरह के प्रश्न आ सकते हैं?

गूगल प्ले स्टोर में कुछ उदाहरण देते हुए बताया गया है कि प्रश्न कुछ इस तरह के हो सकते हैं, जैसे – 

“कौन सा लोगो सबसे अच्छा है?” 

 “कौन सा प्रचार सबसे सम्मोहक है?”  

 “आप आगे कब यात्रा करने की योजना बना रहे हैं?” आदि।

है ना यह कमाल का ऐप्प। खेल खेल में रिवार्ड पाएं और जब आपका मन करे अर्जित पैसों से अपनी पसंदीदा ऐप्प, बुक्स, गेम खरीदे। तो देर किस बात की जल्द डाउनलोड करें – Google opinion rewards app,  डाउनलोड करने या अधिक जानने के लिए नीचे दिए बॉक्स पर क्लिक करें –

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली को हुई चिंता, वैक्सिनेशन के बावजूद लोग मर रहे हैं।

निंदनीय अपराध! प्रदर्शनकारी छात्र – छात्राओं पर बर्बर लाठीचार्ज।

भारतीय खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदला, नया नाम होगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार।

Leave a Comment