मोबाइल छिनतई करने वाला गया दुबारा जेल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जिला पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत जमशेदपुर के कांतिलाल हॉस्पिटल बिस्टुपुर के पास से दिनांक 24.7.2023 को स्कूटी सवार एक अज्ञात बदमाश ने 44 वर्षीय महिला सीता देवी का मोबाइल छीन कर फरार हो गया। जिसकी शिकायत सीता देवी ने बिस्टुपुर थाने में की।  बता दें की सीता देवी मोती नगर रोड नंबर- 01, बड़ा गम्हरिया, थाना – आदित्यपुर, जिला- सरायकेला खरसावां की रहने वाली हैं और निजी कार्य से बिस्टुपुर आई थी। 

बिष्टुपुर थाना ने सक्रियता दिखते हुए मामले की तफ्तीश आरम्भ की। इस सम्बन्ध में कदमा बी0एच0 एरिया रोड नंबर -03, क्वार्टर नंबर -75 के रहने वाले 27 वर्षीय बदमाश मोहम्मद तारिक अशरफ, पिता – मोहम्मद तालिब को माननीय न्यायालय से दि0-19/08/2023 को 24  घंटे की अवधि के लिए पुलिस रिमांड में लाकर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर उक्त कांड में मोबाइल छीनतई में प्रयुक्त स्कूटी JH-05AR6103 को दिनांक 19/08/2023, को बरामद कर लिया गया और उक्त अभियुक्त को पुन:न्यायिक हिरासत भेजा दिया गया। 

Leave a Comment