मोबाइल की छिनतई करने वाला एक वर्ष बाद हुआ गिरफ्तार।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

दिनांक 03 मई 2022 वीरेंद्र नाथ वर्मा पिता स्व कमला वर्मा पता भाटिया बस्ती कदमा द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था की अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छायानगर के पास मोबाइल की छिनतई कर ली गई थी इस संदर्भ में सीतारामडेरा थाना में मामला दर्ज कराया गया था। 

इस सम्बन्ध में आज दिनांक 27 मई 2023 को इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त साकीब इम्तेयाज पिता इम्तेयाज अहमद सा0- 04 क्रॉस रोड न. 12, जाकिर नगर ईस्ट, कबीर मेमोरियल उर्दू स्कूल के पास को 1 वर्ष पूर्व लूटी गई मोबाइल के साथ विधिवत गिरफ्तार कर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया। ये पूर्व मे भी चोरी के मोबाइल का खरीद बिक्री करने मे आरोप में रह चुके है।

Leave a Comment