मोबाइल एवं रुपए चोर हुए गिरफ्तार।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

बर्मामाइंस थाना अंतर्गत 23 मई 2023 को कपूरा हेमरम के घर तथा पास पड़ोस के घर से मोबाइल एवं रुपए चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस क्रम में जांचोपरांत चोर पकड़ाएं। 

बता दें की कपूरा हेमरम उम्र करीब 40 वर्ष पति स्वर्गीय टीकाराम हेमरम पता क्वार्टर नंबर H–6/10 वर्मा रोड बर्मामाइंस जमशेदपुर के द्वारा अपने घर तथा पास पड़ोस के घर से मोबाइल एवं रुपए चोरी होने के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया था, जिसके आधार पर बर्मामाइंस थाना अंतर्गत मामला दर्ज किया गया एवं त्वरित गति से करवाई करते हुए चार मोबाइल बरामद कर कांड के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अप्राथमिकी अभियुक्त मो० साकिब अली उम्र 25 वर्ष, पिता मो० रोशन अली पता ओल्ड पुरुलिया रोड, रोड नंबर 15 जाकिर नगर मानगो थाना आजाद नगर जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर एवं  मो०मकसूद उर्फ बदरू उम्र 23 वर्ष पिता स्व०मोहम्मद मंसूर पता डांगर डी कपाली थाना आजाद नगर जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को गिरफ्तार कर दिनांक 24 मई 2023 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Leave a Comment