दोस्तों जैसा की आप हैं भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं। बढ़ती कीमतों पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाई नहीं की गई है। लेकिन एक अच्छी खबर यह है की पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर भारत सरकार का ध्यान केंद्रित हो चुका है और हो सकता है आने वाले दिनों में इनकी कीमत भारत में आधी हो जाये।
जी हां दोस्तों, मोदी सरकार का मिशन है देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो जाएं। इस पर केंद्रीय मंत्रियों के साथ मंथन भी किया जा रहा है।पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा दिये सुझावों पर यदि जीएसटी परिषद काम करती है तो ऐसा संभव हो जाएगा और देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत आधी के बराबर हो जाएगी।
दर में कमी लाने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने जीएसटी परिषद से पेट्रोलियम उत्पादों को अपने दायरे में रखने का निवेदन कर रहा है। इसके लिए राज्य सरकारों की ओर से भी पहल जरुरी है। यदि सबकुछ सही रहा तो जल्द ही आप सभी को खुशखबरी मिल सकती है।