मोदी-योगी की मानें, एकजुट होकर वोट करें- सरयू राय

बन्ना गुप्ता ने अपराधियों का एक गिरोह बना लिया है
हम लोगों की लड़ाई अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के समूह से
गैस सिलेंडर छाप को भाजपा का पूरा समर्थन प्राप्त है
बन्ना-बाबर में मुसलमानों के ज्यादा वोट लाने के लिए मुकाबला

जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातों को मानने का आग्रह है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. योगी जी ने कहा है कि बंटोगे तो कटोगे. इसलिए, इस चुनाव में एकजुट होकर वोट करें.

यह भी पढ़ें : बेहतरीन नागरिक सुविधाओं के लिए सिलेंडर छाप पर वोट दें-सरयू राय

उक्त बातें जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से एनडीए के उम्मीदवार सरयू राय ने कही. यहां पदयात्रा में उन्होंने लोगों से कहा कि बन्ना गुप्ता ने अपराधियों का एक गिरोह बना लिया है. ये अपराधी पूरे सोनारी-कदमा में घूम-घूम कर लोगों को डरा रहे हैं. बस्ती वाले जब उनके (सरयू राय) साथ घूमते हैं तो ये अपराधी किस्म के लोग उनके पास पहुंच जाते हैं और धमकाते हैं. हकीकत यह है कि अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का एक समूह बन गया है और चुनाव में हम लोग इनसे ही लड़ रहे हैं.

श्री राय ने कहा कि गैस सिलेंडर छाप को भाजपा का पूरा समर्थन है. अब लगातार पदयात्रा करने के बाद लग रहा है कि एनडीए की जीत तय है और बन्ना गुप्ता पराजय की तरफ बढ़ रहे हैं. हम लोगों को जीत का मार्जिन बढ़ाना है. एक वीडियो चल रहा है जिसमें बन्ना कह रहे हैं कि कोई भी हिंदू अगर किसी मुसलमान पर हमला करेगा तो बन्ना दीवार बन कर खड़े हो जाएंगे.

अब यह मुकाबला दो लोगों में हो गया है. बन्ना गुप्ता और एआईएमआईएम के बाबर खान के बीच. दोनों में इस बात को लेकर मुकाबला है कि मुसलमानों का वोट कौन ज्यादा लेता है. कभी लगता है कि बाबर खान आगे चल रहे हैं. इससे बन्ना गुप्ता की परेशानी बढ़ जाती है.

Leave a Comment