मोदी जी के शासन से त्रस्त होकर आम लोग कांग्रेस में हो रहे शामिल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

टाटा फाऊंड्री काॅलोनी : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस एवं पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के आह्वान पर वर्मामाइन्स मण्डल कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में टाटा फाऊंड्री काॅलोनी में भाजपा सरकार के बेतहासा महंगाई एवं बढ़ती बेरोजगार नीति के खिलाफ नुक्कड सभा का आयोजन टाटा फाऊंड्री काॅलोनी में देवेन्द्र नाथ बनर्जी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष श्री आनन्द बिहारी दुबे ने काॅलोनी वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आम जनता को मोदी सरकार ने अपने जाल में जकड़ लिया है। मोदी जी के राज में बेतहासा महंगाई थोपा जा रहा है, और जनता कराह रही है। जब जब जनता आवाज उठाने की कोशिश करती है, तो जनता को महंगाई के मार से कुचल दिया जा रहा है। 2014 में गैस सिलेंडर का कीमत 450 रू थी, आज 1142 रू सिलेंडर कर दिया गया है, यही तो महंगाई रूपी जनता पर अत्याचार है, अब हम मोबाइल फोन के बारे में आप जनता जनार्दन से चर्चा कर रहे है कि 2014 में कांग्रेस के राज में 199 रू में रिचार्ज होता था, अब रिचार्ज को हाथी की तरह भारी भरकम बना कर 799 रू कर दिया गया है। 

THE NEWS FRAME

हम जनता से मोदी सरकार कितना बड़ा धोखा किया है, कही ऑख में धुल झोंक कर अपने देश के जनता को ठगा जाता है क्या, अब जनता जागे हम कांग्रेस पार्टी के नेता महंगाई के खिलाफ नुक्कड पर पहुँच कर आप के दुख दर्द को सुनेंगे। आज बड़े बड़े इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दो दिन, चार दिन तक राष्ट्रहित से हट कर गैर जरूरी डिबेट टीवी पर प्रायोजित रूप से दिखा कर हमें गुमराह कर रही है। जब जब कांग्रेस पार्टी बेतहासा महंगाई की बात करती है, या बढ़ती बेरोजगारी की बात उठाती है, तो डिबेट बंद कर देती है। अब जनता तय करे की देश में चौथा स्तंभ रहेगा या इसी तरह मोदी जी के दबाव से कुचला जाएगा। 

आम जनता के समक्ष एक विषय ये रखना चाहता हूँ कि जब पेट्रोल का 21 मई 2022 से दाम स्थिर है, उस वक्त 107 डालर प्रति बैरल थी, जब आज पेट्रोल का किमत 38:97 रू है, और हमें 100 रू में क्यों बेचा जा रहा है। तो लाखों करोड रू कहाँ जा रही, जनता से बेतहासा लुटी गई रकम कहाँ है। 

THE NEWS FRAME

जब जेपीसी गठन करने को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी लोकसभा में कहें, तो सदस्यता ही रद्द करवा दिया कि कही भाजपा का काली करतूत जनता को पता नही चल जाए। अब कांग्रेस पार्टी आम जनता तक पहुंचेगी और नुक्कड सभा के माध्यम से देश की बात और जनता पर हो रहे अत्याचार की बात पर जागरूक करेगी। 

जिलाध्यक्ष ने बेरोजगार युवाओं का चर्चा करते हुए कहा कि मोदी जी बड़े पैमाने पर सरकारी उपक्रम अपने व्यापारी मित्रों को औए पौने दाम पर बेच रहे है। अब पढ़ने लिखने वाले बच्चे कैसे सरकारी नौकरियां प्राप्त कहेंगे। भारत के नौजवानों को मोदी जी गुलाम की तरह देखना चाहते है, यही लड़ाई कांग्रेस नौजवानों के लिए कर रही है कि नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रहे, आखिर पढ़ाई कर नौजवान कंपटीशन दे कर अपने परिवार के रक्षार्थ और देश सेवा में रहें, यही हक कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जी आम जनता को दिलाना चाहते है। हम सबों के सामने 2024 आने वाला है, हमें सजग रहना होगा, देश की सुरक्षा और भविष्य सिर्फ और सिर्फ राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में ही संभव है। 

THE NEWS FRAME

जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने टाटा फाऊंड्री काॅलोनी निवासी श्री देवेन्द्र नाथ बनर्जी, तरूण बनर्जी, स्वरूप प्रधान, चंदन सिंह, कुंदन कुमार सिंह, रघुनन्दन सिंह, सत्या सौरभ, अजय दास, पवन दास, साजन दास, महेंद्र सिंह, सत्येन्द्र तिवारी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सदस्यता रशीद प्रदान कर तथा माला पहनाकर विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया।

जिलाध्यक्ष ने उपस्थित कांग्रेसजनों को आह्वान किया कि अगामी 19 अप्रैल को लोकतंत्र के रक्षार्थ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, घेराव एवं जनसभा आयोजित कर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का सदस्यता रद्द करने के विषय तथा अडानी मोदी साठ-गाँठ पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। जिसमें शामिल होने के लिए सभी कांग्रेसजन आमंत्रित है।

नुक्कड सभा में सर्वश्री जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, भारतयात्री अमरजीत नाथ मिश्र, अशोक सिंह क्रांतिकारी, देवेन्द्र नाथ बनर्जी, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, अरूण सिंह, सरदार सुरेन्द्र सिंह, देवाशीष घोष, काशीनाथ गिरी, संजय झा संत, राजकुमार वर्मा, शक्तिजी ने भी अपने विचारों को रखा। नुक्कड सभा में बड़े पैमाने पर काॅलोनी वासी उपस्थित हुए। 

Leave a Comment