मोतीलाल स्कूल मे नविष्कार 2023 कार्यक्रम का हुआ आयोजन। “बेस्ट स्कूल फॉर इनोवेटिव” पुरस्कार काशीडीह हाई स्कूल को मिला।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur । Jharkhand 

जमशेदपुर के साकची स्थित मोतीलाल स्कूल मे नविष्कार 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई स्कूल के बच्चे शामिल थे।  इस प्रतियोगिता में मुंबई, एमपी, पंजाब एवं जमशेदपुर से छात्र शामिल हुए। जिसमें काशीडीह हाई स्कूल को “बेस्ट स्कूल फॉर इनोवेटिव” पुरस्कार काशीडीह हाई स्कूल ने राष्ट्रीय स्तर पर नविष्कर 2023 में इनोवेटिव माइंड्स के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार जीता। 

यह प्रतियोगिता उन स्कूलों के बीच आयोजित की गई थी जहां अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई थीं। काशीडीह हाई स्कूल के छात्रों ने अपने कौशल को साबित किया है और अपने अभिनव और रचनात्मक परियोजनाओं और मॉडलों से अपने स्कूल को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के छात्रों ने अपने शिक्षक श्री कमलेश ओझा के सहयोग से अपने एवं दूसरे विद्यालयों के छात्रों को भी रोबोटिक्स, सेंसर, ओडिर्णो की ट्रेनिंग दी है। विद्यालय मे स्थापित अटल  लैब मे प्रत्येक शनिवार को दूसरे विद्यालय के छात्र भी यहां आकर ट्रेनिग ले सकते है।

Leave a Comment