जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र एवं आस-पास के इलाकों में विगत दो महीनों से हो रही मोटरसाइकिल एवं स्कूटी चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बिनय प्रसाद मंडल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने प्रभावी रणनीति के तहत आसूचना संकलन, सीसीटीवी कैमरों की जांच और संदिग्धों की पहचान के लिए औचक चेकिंग अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान, 17 जनवरी 2025 को सीतारामडेरा थाना अंतर्गत पुराने सीतारामडेरा के शिव मंदिर के पास से तीन नाबालिगों को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में इन बालकों ने सीतारामडेरा और आस-पास के क्षेत्रों से 15 से 20 मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी करने की बात स्वीकार की। इनके कब्जे से अब तक चार मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी हैं। अन्य चोरी की गई मोटरसाइकिलों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
पकड़े गए तीन नाबालिगों को कानूनी प्रक्रिया के तहत 18 जनवरी 2025 को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
Video :
बरामद मोटरसाइकिल का विवरण:
- काले रंग की स्प्लेंडर प्लस (रजिस्ट्रेशन नंबर: JH05BM-0252)
- काले रंग की स्प्लेंडर प्लस (रजिस्ट्रेशन नंबर: JH05CY-6513)
- ग्रे-काले रंग की स्प्लेंडर प्लस (रजिस्ट्रेशन नंबर: JH05BV6736)
- काले रंग की स्प्लेंडर प्लस (रजिस्ट्रेशन नंबर: JH05CX7649)
जिन मामलों का हुआ उद्भेदन:
- सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 155/24
- सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 140/24
- सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 142/24
- सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 178/24
- सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 06/25
- सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 08/25
- सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 09/25
छापेमारी दल के प्रमुख सदस्य:
- पु०नि०-सह-थाना प्रभारी बिनय प्रसाद मंडल
- पु०अ०नि० राजेश कुमार
- पु०अ०नि० युवराज कुमार
- म०पु०अ०नि० चांदनी कुमारी
- स०अ०नि जयदेव कुमार दास
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर रोक लगने की संभावना है। पुलिस ने नागरिकों से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।