मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में जे पी स्कूल (जयप्रकाश स्कूल) का शानदार प्रदर्शन, विद्यार्थी हुए सम्मानित।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 01 जुलाई, 2022

विद्यालय प्रबंधन ने मैट्रिक में पास हुए छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन जमशेदपुर के मानगो, संकोसाई रोड नंबर 5, जयप्रकाश नगर में स्थित जे पी स्कूल के प्रांगण में किया।
स्कूल की तरफ से इस मैट्रिक की परीक्षा में कुल 99 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 75 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से, 20 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से और 4 विद्यार्थी पास किए। उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। स्कूल में इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। साथ ही छात्र पवन कुमार ने गणित के विषय में पूरे 100 में से 100 अंक प्राप्त किया है। यह स्कूल के लिए गर्व की बात है।
इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता श्री नीरज सिंह उपस्थित हुए। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, इसके बाद मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र – छात्राओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक के ऑनरेवल सचिव अर्जुन शर्मा ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। वही मुख्य अतिथि नीरज जी ने छात्र पवन कुमार को उनके गणित विषय में पूरे 100 अंक प्राप्त करने की उपलब्धि पर विशेष बधाई दी एवं उसकी उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी ली। साथ ही कॉलेज में नामांकन के लिए उसे ₹12500 नगद राशि का सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की कॉलेज की जो फीस होगी, मैं इसे सहायता करूंगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय तिवारी, विनोद राय एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए और सभी छात्र – छात्राओं को शुभकामनाएं दी। मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक तरण तिवारी ने किया, स्वागत भाषण प्रगति कुमारी ने दी, जबकि धन्यवाद का ज्ञापन राजकुमार ने किया।

Leave a Comment