झारखंड राज्य में मैट्रिक और इंटर की परिक्षाएं नौ मार्च को होने वाली थी लेकिन अब अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह में शुरू कराई जाएंगी । झारखंड एकेडमिक काउंसिल जनवरी 2021 के अंत तक परीक्षा तिथि की घोषणा कर देगी ।
मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को जैक के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह और शिक्षा सचिव राहुल शर्मा ने विचार-विमर्श किया । इसमें परीक्षा की तिथि बढ़ाने पर विचार किया गया जिसमें परीक्षा की तिथि बढ़ाने पर सहमति बनी साथ ही मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं एक साथ शुरू करने की योजना पर भी बात हुई। जिसमें प्रथम पाली में मैट्रिक और द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा ली जायेगी । परीक्षा मई तक चलेगी और जुलाई के अंत तक मैट्रिक व इंटर के तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम जारी की जाने की संभावना है ।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा सीबीएसइ समेत देश के विभिन्न राज्यों की कक्षा 10 और 12 की परीक्षा की तिथि देखी गयी जिसके बाद ही परीक्षाओं की तिथि बढ़ाने पर विचार किया गया है ।जानकारी के मुताबिक मई में राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, असम, गुजरात और कर्नाटक में बोर्ड परीक्षा होगी ।