Connect with us

क्राइम

मैक्लुस्कीगंज से 14 वर्षीय लड़का लापता, परिजनों में चिंता

Published

on

THE NEWS FRAME

मैक्लुस्कीगंज, रांची – मैक्लुस्कीगंज के एक हॉस्टल से एक 14 वर्षीय लड़का लापता हो गया है। लड़के का नाम प्रेम कुमार (पुत्र रवि मेहता, ग्राम भैरव खजुराही, चपल हुसैनाबाद, जिला पलामू) बताया जा रहा है, जो कक्षा 6 का छात्र है।

परिजनों के अनुसार, प्रेम कुमार 24 मार्च 2025 की सुबह से गायब है। बताया जा रहा है कि उसका रिजल्ट खराब आने के कारण उसे परिवार से डांट पड़ी थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।

Read more : टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में आयोजित हुआ कवयित्री सम्मलेन l

कैसे हुआ लापता?

प्रेम कुमार अपने दादा के साथ रिजल्ट लेने हॉस्टल आया था। रिजल्ट खराब आने के बाद उसकी मां ने हॉस्टल संचालक के फोन से उससे बात की और उसे फटकार लगाई। इसके बाद हॉस्टल संचालक तपेश कुमार राठौर (पिता मोहनलाल राठौर, निवासी मैक्लुस्कीगंज) अन्य छात्रों के साथ परीक्षा दिलाने स्कूल गए। जब दोपहर में 1:30 बजे वे हॉस्टल लौटे, तो प्रेम कुमार लापता था।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, प्रेम कुमार सुबह 9:45 बजे एयरबैग में अपना सामान लेकर हॉस्टल से बाहर निकल गया। बाद में जानकारी मिली कि उसने रांची के किसी एटीएम से 500 रुपये निकाले

थाने में मामला दर्ज

परिजनों और हॉस्टल संचालक ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी और FIR दर्ज करवाई गई।

संपर्क करें

यदि किसी को प्रेम कुमार के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया मोबाइल नंबर: +91 7209597582 पर संपर्क करें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *