मैं भाजपा कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की लडाई लड रहा हूं, पूर्णिमा दास अपने परिवारवाद को बचाने के लिए चुनाव में खडी हैं: भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह

जमशेदपुर: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची में समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने को लेकर समर्थकों में काफी असंतोष और आक्रोश को देखते हुए, भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने सोमवार को चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

शिव शंकर सिंह ने कहा की पूर्वी में एक परिवार के द्वारा पार्टी नेतृत्व को दिग्भ्रमित किया गया, इससे सभी कार्यकर्ताओं में पीड़ा है। वे कार्यकर्ताओं के मान एवं सम्मान की लडाई लड रहें हैं। मैंने यह निर्णय जनता-जनार्दन के भारी दबाव में लिया है, और यह लड़ाई सामूहिक होगी, जिसमें मैं चेहरा मात्र होऊंगा और लडाई जमशेदपुर पूर्वी की जनता एकत्रित होकर लडेगी। यह लडाई परिवारवाद के विरोध में सभी कार्यकर्ता मिलकर लड़ेंगे ।

श्री सिंह ने कहा कि वे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के परिवारवाद विरोधी सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए सभी कार्यकर्ताओं के साथ पूर्णिमा दास के चुनाव लड़ने का कड़ा विरोध कर रहे हैं और पूछ रहें है कि पूर्णिमा दास का चुनाव लडने के लिए क्या मेरिट है? उनका मेरिट सिर्फ ये है कि वों माननीय रघुवर दास जी की बहु हैं। सामाजिक जीवन में उन्होंने क्या कार्य किए हैं? क्या उन्हें पता भी है कि हमारे क्षेत्र में कौन सी सड़क कहां जातीं है? कौन सी बस्ती कहां है? हमलोगों की जरूरत क्या है?

यह भी पढ़ें : 49-जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से संजीव आचार्य ने नामांकन फार्म खरीदा

उन्होंने कहा कि मेरा सामाजिक जीवन सबके सामने है। मैं वर्षों से नि:स्वार्थ सामाजिक कार्य करता आ रहा हूं और मेरी कोई महत्वकांक्षा भी नही है। पार्टी किसी भी सामान्य कार्यकर्ता को टिकट देती तो हर चुनाव की तरह हम सभी कार्यकर्ता चट्टान की तरह उनके साथ खडे होते। राजनीति की शुरुआत सामाजिक जीवन से होती है।

हमलोगों ने तय किया है कि 23 अक्टूबर बुधवार को दिन के 12 बजे नामांकन करेंगे जिसमे भारी संख्या में सर्मथकों का हुजूम शामिल होगा।

ज्ञात हो कि शिव शंकर सिंह के कार्यालय में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया था जिसमें काफी संख्या में जमशेदपुर पूर्वी की जनता ने एकत्रित होकर संगठन का परिवारवाद के हत्थे चढ़ने का पुरजोर विरोध किया। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची में समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने को लेकर समर्थकों ने काफी असंतोष और आक्रोश दिखाया था। मौके पर मौजूद समर्थकों ने पूर्णिमा दास के चुनाव लड़ने का कड़ा विरोध किया था एवं विधानसभा चुनाव में सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह का साथ देने की बात कही थी। शिव शंकर सिंह ने कहा कि बीजेपी कई बार राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पार्टियों के खिलाफ परिवारवाद पर हमला करती है और दूसरी ओर समर्पित कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर परिवारवाद आख़िर किस दवाब में कर रही है?

यह भी पढ़ें : ऱघुवर दास में हिम्मत है तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़े, बहू की आड़ में राजनीति करना बंद करें – डा. अजय

मौके पर उपस्थित भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजपति देवी ने कहा कि पार्टी में नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व करने वाली कई योग्य महिलायें थी। फिर एक परिवार विशेष से टिकट देना नारी शशक्तिकरण के नाम पर परिवारवाद और वंशवाद की परिकाष्ठा है।

अटल-आडवाणी एवं जनसंघ काल के सभी अभिभावकों का नमन-वंदन करते हुए शिव शंकर सिंह ने पूर्वी की जनता से नामांकन में सम्मिलित होने हेतु भारी संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया।

मौके पर मुख्य रूप से जनसंघ काल के नेता रामरेखा सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजपति देवी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री मोहम्मद वाहिद, मुखी समाज के अध्यक्ष मनोज मुखी, सरदार रोमी सिंह समाजसेवी मुन्ना अग्रवाल के साथ भाजपा के कार्यकर्तागण एवं पूर्वी विधानसभा के हर क्षेत्र से आई आम जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

Leave a Comment