मैं पहला “स्वीट आतंकवादी” और भगत सिंह का चेला हूँ।

THE NEWS FRAME

New Delhi : शुक्रवार 18 फरवरी, 2022

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आजकल ट्रेंडी हो गए हैं। और उनको लगता है कि जनता की भलाई करने वाला उनके सिवा और कोई नहीं हैं। वहीं उन्हें यह भी लगता है कि ओपोजिशन वाले नेता केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। स्वयं को स्वीट आतंकी और भगत सिंह का चेला बताते हैं। उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें दर्शाया गया है कि चारों ओर से उनपर दबाव बनाया जा रहा है उन्हें धमकाया जा रहा है।

बिना नाम लिए उन्होंने  सोशल मीडिया पर ये बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है – 

‘ये सारे भ्रष्टाचारी मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं मैं दुनिया का पहला आतंकवादी हूँ जो लोगों के लिए स्कूल बनवाता है, अस्पताल बनवाता है, बिजली ठीक करता है। दुनिया का मैं पहला “स्वीट आतंकवादी” हूँ अंग्रेज भगत सिंह से ख़ौफ़ खाते थे। इसलिए उन्हें आतंकवादी बोलते थे। मैं भगत सिंह का चेला हूँ।’

जिस तरह से भगत सिंह को अंग्रेजों ने आतंकवादी बोला था, उसी तरह वे स्वयं भी अपने आप को मानते हैं और भगत सिंह का चेला कहते हैं। इस बात को प्रमाण देने के लिए उन्होंने यह भी कहा कि   ‘100 साल पहले अंग्रेजों ने भगत सिंह को आतंकवादी बोला था और आज 100 साल बाद ये सब मिलकर भगत सिंह के चेले को ये सब भ्रष्टाचारी मिलकर आतंकवादी साबित करना चाह रहे हैं।’

ये सारे भ्रष्टाचारी मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं

मैं दुनिया का पहला आतंकवादी हूँ जो लोगों के लिए स्कूल बनवाता है,अस्पताल बनवाता है,बिजली ठीक करता है। दुनिया का मैं पहला “स्वीट आतंकवादी” हूँ

अंग्रेज भगत सिंह से ख़ौफ़ खाते थे।इसलिए उन्हें आतंकवादी बोलते थे। मैं भगत सिंह का चेला हूँ

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 18, 2022

Leave a Comment