मेला में प्रवेश निःशुल्क, विश्व बाल दिवस 2023 पर जमशेदपुर में लगेगा भव्य मेला।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

संयुक्त राष्ट्र संघ ने 20 नवम्बर को विश्व बाल दिवस घोषित किया है   

संयुक्त राष्ट्र संघ ने 20 नवम्बर को विश्व बाल दिवस घोषित किया है। यह घोषणा 20 नवम्बर 1954 को हुई। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 20 नवम्बर 1959 को बाल अधिकार घोषणा पत्र जारी किया। इसमें बच्चों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, पारिवारिक जीवन, खेल और मनोरंजन, बेहतर जीवन स्तर दुर्व्यवहार और नुकसान से सुरक्षा का अधिकार शामिल है। 1992 में भारत ने भी बाल अधिकार प्रपत्र पर हस्ताक्षर किया और 2005 में बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम बनाया। बच्चों का सर्वांगीण विकास और सभी बच्चों के लिये समावेशी नीतियों का क्रियान्वयन इसका उद्देश्य है। 

भारतीय ज्ञान परम्परा में बाल से युवा एवं प्रौढ़ होने तक की विकास प्रक्रिया में संस्कारवान प्रस्फुटन के अनेक गौरवशाली दृष्टांत मौजूद है। इस आलोक में बाल मन को सही दिशा में विकसित करने और उन्हें भविष्य का सफल एवं सबल नागरिक बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल के उद्देश्य से 20 नवम्बर 2023 से 24 नवम्बर 2023 तक बाल मेला-2023 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सिदगोड़ा चिल्ड्रेन पार्क (बाल उद्यान) में होगा।

मेला में खेलकूद प्रतियोगिता, गीत-संगीत, नृत्य, कठपुतली शो, माइम शो, बाल फिल्म, वैज्ञानिक प्रयोग, पोस्टर, भारतीय ज्ञान परम्परा प्रदर्शनी एवं विभिन्न स्टॉल आदि के माध्यम से बच्चों में ज्ञानवर्द्धन करने, बाल मन को सजग बनाने, बच्चों में स्वस्थ संस्कार रोपण एवं अपसंस्कृति निवारण, सोशल मीडिया एवं संचार माध्यमों के सदुपयोग के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएँगे। मेला में प्रवेश निःशुल्क है। 

Leave a Comment