JAMSHEDPUR : दिनांक 26 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी बागबेड़ा मंडल की ओर से बागबेड़ा गुरुद्वारा प्रांगण में दशम गुरु गोबिंद सिंह जी के चार पुत्रों के सर्वोच्च बलिदान एवं अदम्य साहस की स्मृति में 20 से 27 दिसंबर तक ‘साहिबजादों का बलिदान सप्ताह’ मनाया जाता है.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाग बेड़ा मंडल के अध्यक्ष अश्वनी तिवारी जी ने किया, भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मंत्री सुबोध झा ने विस्तार पूर्वक सब दिवस पर अपना विचार रखें, सुबोध झा ने कहा इस्लामिक आक्रमणकारियों के विरुद्ध युद्ध में वीरता दिखाने वाले चारों साहिबजादों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी.
दो साहिबजादों को आक्रांताओं ने दीवार में जीवित ही चुनवा दिया था. लेकिन इन योद्धाओं ने सनातन संस्कृति को त्यागना स्वीकार नहीं किया.
चारों साहिबजादों एवं गुरु परिवार के इस बलिदान पर शत शत नमन 🙏
मंडल अध्यक्ष अश्वनी तिवारी ने विस्तार पूर्वक एक विषय को रखते हुए प्रभात फेरी के कार्यक्रम गुरुद्वारा प्रबंधन के अंतर्गत आने वाले कार्यक्रम पर अपना शहादत पर पूरा विषय को रखें, कार्यक्रम के सह संयोजक मनोज सिंह ने भी अपना विचार रखें, कार्यक्रम में गुरु द्वारा प्रबंधक बलकार सिंह, महिला संजू जी का दलबीर कौर, गुरदेव सिंह गज्जू, पंचायत समिति सदस्य धरना मिश्रा, राम सिंह त्यागी संतोष सिंह, कुमुद यादव सुरेश प्रसाद सत्येंद्र कुमार अशोक सिंह उमेश पांडे बलवीर कौर, अशोक कुमार, मुकेश सिंह, संगीता कौर कुलविंदर कौर बलवीर बलवीर कौर एवं सैकड़ो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अगर उपस्थित थे, उमेश सिंह ने किया.
मेरी संस्कृति…मेराf देश…मेरा अभिमान 🇮🇳