मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर के तहत शहर में खोले गए आर आर आर सेंटर

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं टाटा स्टील यूआईएसएल की ओर से मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर अभियान के अंतर्गत कुल तीस आर आर आर (रिड्यूस रियूज एवम रीसाइकल) सेंटर का अधिष्ठापन किया गया है, जहां शहर के नागरिक अपने पास रखे अतिरिक्त सामान यथा कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक वस्तु, जूते, प्लास्टिक सामग्री, किताबें आदि इन आर आर आर सेंटर पर जाकर जमा कर सकते हैं। 

जमशेदपुर अक्षेस की कार्यपालक पदाधिकारी संतोषिणी मुर्मू एवम चंद्रदीप कुमार के द्वारा जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति में आर आर आर सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस आर आर आर सेंटर में  झारखण्ड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति के सुझाव को ध्यान में रखा गया है और एक बुक बैंक की भी स्थापना की गई है जिसमे आम जनों के द्वारा दिए गए लगभग 600 किताबें रखी गई है। बुक बैंक के अलावा बर्तन बैंक की भी व्यवस्था की गई है जिसमे 50 लोगो के लिए थाली एवम ग्लास है जिसे कोई भी व्यक्ति 500 रुपया जमा करके प्राप्त कर सकता है उपयोग करने के बाद साफ बर्तन वापस करने पर 500 की राशि वापस कर दी जाएगी। 

THE NEWS FRAME

सेंटर में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट भी जमा करने की व्यवस्था की गई है, और साथ ही उपयोग करने लायक कपड़े और जूते भी जमा कर सकते हैं। अवसर पर जमशेदपुर अक्षेस एवं टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। आर आर आर सेंटर में रोटरी क्लब जमशेदपुर के द्वारा ई वेस्ट जमा किया गया। सेंटर में प्रदर्शन के लिए स्वयं सहायता समूह के द्वारा पुराने कपड़े से बने बैग, पुरानी चूड़ियों से बनाई गई नई चूड़ियां, पुराने पेपर से बनाए गए प्लेट, कम्पोस्ट बनाने के उपकरण को रखा गया है, जिसे लोगो ने काफी पसंद किया और खरीदा भी। 

आर आर आर सेंटर को लेकर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा की यह एक अच्छी पहल है इसमें सभी शहर वासियों की भागीदारी से बदलाव आएगा। उन्होंने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि सभी अपने निकटतम आर आर आर सेंटर में एक बार जरुर जाए और जो भी समान उनके पास जरूरत से अधिक है या वो दान देना चाहते है उसे वहां जमा करें। आरआरआर सेंटर को गूगल मैप पर भी खोजा जा सकता है। 

मौके पर मौजूद स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मौंद्रिता चटर्जी एवम पप्पू सरदार के द्वारा स्वच्छता पर संदेश दिया गया, मौंद्रिया चटर्जी के द्वारा डांस वीडियो बना कर भी लोगो को संदेश दिया जा रहा है कि अब भी देर नहीं हुई है हम अपन जीवन शैली में थोड़ा सुधार लाकर पर्यावरण को बचा सकते हैं। पप्पू सरदार ने कहा स्वच्छता को प्राथमिकता दें, अपने घर में ही सड़ने गलने वाले कचड़े से खाद बनाएं और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास करें। 

इस अवसर पर जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारी एवम कर्मीगण, टाटा स्टील यूआईएसएल पब्लिक हेल्थ सर्विसेज के अधिकारी, रोटरी क्लब जमशेदपुर के सदस्य, स्वयं सहायता समूह की सुलोचना, पुष्पा एवं पर्यवेक्षकों ने अहम भूमिका निभाई।

इस अभियान के तहत प्रतिदिन नागरिक आर आर आर सेंटर में प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक इन सेंटर में आकर अपना अतिरिक्त सामान जमा कर सकते हैं, जमशेदपुर अक्षेस स्थित आर आर आर बाकी सेंटर से अलग समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा। मौजूदा तीसो सेंटर में आम नागरिक की मदद के लिए एक टीम रहेगी, जो उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करेगी। इस सम्पूर्ण अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों के अंदर पर्यावरण के प्रति अपने जीवन शैली में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है। इस अभियान में आम जानो की भागीदारी महत्त्वपूर्ण है।

Leave a Comment