क्राइम
मेरी दो बेटी को बहला, फुसला कर तुलसी कालिन्दी के द्वारा अपहरण कर जबरदस्ती बेच दिया गया।
जमशेदपुर | झारखण्ड
मेरी दो बेटी सोनिया कालिन्दी 15 साल और प्रियंका कालिन्दी 13 वर्ष को बहला, फुसला कर तुलसी कालिन्दी के द्वारा अपहरण कर जबरदस्ती बेच दिया गया, उक्त बातों को बताते हुए नियंती कालिन्दी भावुक हो गई। इस सम्बंध में उन्होंने जिला एसएसपी को दिया ज्ञापन। मौके पर भाजपा नेता विमल बैठा मौजूद थे।
बता दें कि नियंती कालिन्दी, पति नन्दु कालिन्दी, सलगाझुरी, थाना परसुडीह, जमशेदपुर, निवासी ने दिनांक 07 अगस्त, 2023 को तुलसी कालिन्दी, पति टाईगर, पता बागबेड़ा, थाना बागबेड़ा, जिला पूर्वी सिंहभूम के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटी सोनिया कालिन्दी 15 साल और प्रियंका कालिन्दी 13 वर्ष को बहला – फुसला कर जबरदस्ती बलात बाल श्रमिक बनाने को लेकर राजस्थान भाग गयी और वहाँ जाकर उसके साथ अनैतिक काम किया गया, ये सब देखकर मेरी एक बेटी भाग कर किसी तरह से जमशेदपुर मेरे घर आकर सारी बात बतायी। जिसके सम्बन्ध में एसएसपी पूर्वी सिंहभूम को लिखित शिकायत दिया। दुःख इस बात का है कि मेरी दूसरी बेटी अभी तक नहीं आई है। वहीं तुलसी का पति टाईगर फोन पर धमकी दे रहा है कि बड़ी बेटी को लेकर आओ नही तो छोटी बेटी को जान से मार देंगें। परसुडीह थाना से कोई मदद नहीं मिल रही है।
उन्होंने एसएसपी सर से निवेदन किया है कि इस घटना पर जल्द से जल्द कारवाई कर मेरी दूसरी बेटी को भी लाने की कृपा करें। ताकि उसकी इज्जत बच जाय। वह नाबालिक है और बहुत छोटी है।