मेयर की कुर्सी पर टली निगम चुनाव। नहीं होगा निगम का चुनाव, प्रत्याशियों में निराशा। जानें अब कब होंगे निगम चुनाव।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 23 नवंबर, 2022

झारखंड में होने जा रहे नगर निगम और पंचायत चुनाव की सरगर्मी ने सबको ठंठा कर दिया है। क्योंकि चुनाव फिलहाल टाल दिया गया है। बता दें की इसको लेकर आज जनजातीय सलाहकार परामर्शदातृ परिषद (TAC) की एक विशेष बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई। आज के इस बैठक में कुल 11 एजेंडों पर चर्चा हुई।  जिसमें पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में एकल पद आरक्षण को लेकर विशेष चर्चा हुई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में विधि परामर्श लिया जाएगा।
THE NEWS FRAME
चुनाव टालने को लेकर तर्क देते हुए बताया गया कि अभी तक पंचायतों में पेसा कानून के तहत ही चुनाव हो रहे हैं और पेसा कानून में कोई संशोधन नहीं किया गया है। यह अंग्रेजों के समय से ही चला आ रहा है जिसका समय के साथ बदलाव नहीं किया गया। आज के बैठक में अधिकांश सदस्यों ने एकल पद पर एसटी का आरक्षण समाप्त करने का भी विरोध किया। बता दें की आज के बैठक में इसको लेकर कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाने पर चर्चा हुई। यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा, साथ ही ऐसे में नगर निकाय चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया गया है और अंत में चुनाव को टालने का निर्णय लिया गया।

झारखण्ड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद TAC की 25वीं बैठक की अध्यक्षता में लिया गया निर्णय और टल गया नगर निकाय चुनाव।

बता दें कि रांची नगर निगम का महापौर सीट को जो की एसटी थी उसे एससी कर दिया गया था, इसके बाद से कई आदिवासी संगठन नाराज हुए और विरोध पर उतर आए। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने भी इसका विरोध दर्ज कराते हुए कहा था कि यदि इस कानून का संशोधन नहीं किया गया तो आदिवासियों के साथ बहुत बड़ा धोखा होगा।

आज के बैठक मून मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित चम्पई सोरेन भी उपस्थित हुए।

Leave a Comment