मेन्स युनियन ने Sr.DME/CKP को पानी की व्यवस्था के लिए ज्ञापन सौंपा

जमशेदपुर :  15/05/2024 को Sr.DME/CKP सरकारी कर्मचारी से उनके कार्यालय में मेन्स युनियन के मंडल संयोजक श्री मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक परतीनिधि मंडल एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में Tata, Adtp, Dps, Bndm/C&W/Dipo में पानी की व्यवस्था करने की मांग की गई।

यह भी पढ़े : टाटा स्टील ने झारखंड में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो नए टाटा मेन हॉस्पिटल का उद्घाटन किया

सरकारी कर्मचारी ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, साथ ही बीएनडीएम में प्रति घंटे दो सौ लीटर स्वच्छ पानी देने की मशीन की घोषणा की।

saurav vishnu
Advertisement

यह भी पढ़े :जमशेदपुर में कलाकारों और विधायक सरयू राय ने लघु भारत स्मारक और श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के विकास पर चर्चा की

साथ ही, टाटा शाखा 1 के सचिव श्री संजय कुमार, अध्यक्ष ऐस ऐन शिव, सिनी शाखा के सचिव श्री विश्वजीत बडाईक, रनीग शाखा से ऐस के फरीद गीरी बाबु, शैयद अक़बर, अरघा विश्वास, राउरकेला से ऐ आर राय, साहा दा एवं मंडल के कामरेड उपस्थित रहे।

Leave a Comment