मेदनीनगर के पूर्व अंचलाधिकारी रामनरेश सोनी का असामयिक निधन पर समाहरणालय में शोक सभा

THE NEWS FRAME
दिवंगत रामनरेश सोनी की फाइल फोटो 

Palamu : सोमवार 02 जनवरी, 2023

झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी एवं पूर्व मेदनीनगर अंचलाधिकारी रहे रामनरेश सोनी के असामयिक निधन हो जाने के पश्चात सोमवार को पलामू समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन  किया गया, जिसमें झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ एवं जिला प्रशासन के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे। 

उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे के नेतृत्व में आयोजित शोक सभा में अधिकारियों ने रामनरेश सोनी के असमय निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना भी की गयी। ज्ञातव्य है कि मेदनीनगर के पूर्व सीओ रहे रामनरेश सोनी का देहांत आज अहले सुबह जमशेदपुर के टीएमएच में हार्टअटैक के कारण हो गया था। वर्तमान में वे डुमरिया के सीओ थे साथ ही उन्हें मूसाबनी सीओ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था। 

Leave a Comment