मेडिट्रीना हॉस्पिटल का बिल मांफ कराया- मनोज मांझी।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur: आज दिनांक 18 मार्च, 2021 को भुइयांडीह की रहने वाली गंगा देवी का देहांत मेडीट्रीना हॉस्पिटल में हुआ था, इनके ईलाज में आये बिल की रकम को संरक्षक जनता सेवा समिति एवं युवा जदयू महानगर अध्यक्ष मनोज मांझी ने मांफ कराया। 

बता दें कि विगत कई दिनों से भुइयांडीह लकड़ी टाल की रहने वाली 35 वर्षीय गंगा देवी मेडीट्रीना हॉस्पिटल, आदित्यपुर में भर्ती थी जहां उनका ईलाज चल रहा था। देरी से ईलाज करवाने की वजह से उनका देहांत हो गया और गरीबी के कारण परिवार ईलाज का बिल भरपाने में असमर्थ था। बिल की रकम बहुत ज्यादा होने के कारण अस्पताल प्रबंधन शव देने से मना कर रहा था।

तब परिवार के एक सदस्य ने जनता के सेवक मनोज  मांझी जी से मुलाकात की। मनोज मांझी को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई उन्होंने तुरंत मेडिट्रीना हॉस्पिटल, आदित्यपुर पहुंच कर अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर 38 हजार रुपये का बिल मांफ कराया एवं गंगा देवी के मृत शरीर को उनके घर वालों को सौंपा। 

यह सराहनीय कार्य देखकर हॉस्पिटल प्रबंधन स्वयं हैरान रह गया। परिवार वालों में दुःख के साथ खुशी इस बात की हुई कि अंतिम संस्कार अब आसानी से किया जा सकेगा। परिवार वालों ने मनोज मांझी जी को आशीर्वाद दिया। वहीं  मनोज मांझी ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि कभी भी किसी तरह की कोई समस्या आती है तो लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं। जहां तक हो सकेगा उनके दुःख अवश्य दूर किये जायेंगे। 

THE NEWS FRAME


Leave a Comment