उज्जैन : शनिवार 21 अगस्त, 2021
देश में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना क्या उचित है? शायद यह तब उचित है जब आप पाकिस्तान के नागरिक हैं। लेकिन भारतीय नागरिक होने के बावजूद यदि आप पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं तो यह अपने वतन के साथ गद्दारी होगी। पाकिस्तान जब से बना है तब से यह भारत के विरुद्ध खड़ा है।
आपको बता दें कि शुक्रवार 20 अगस्त को देश में मुहर्रम का त्योहार मनाया जा रहा था इसी बीच कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएं। यह घटना उज्जैन की है। मुहर्रम के जुलूस में “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे बेख़ौफ़ लागये गए। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई। पुलिस ने जफर उर्फ डैनी आटोवाला, आरून कुरैशी का भांजा, अज्जू, राजू लाइटवाला, अनीस भाई लकड़ी वाला का पुत्र, अजीज भाई लकड़ी वाले का भतीजा, शानू सब्जीमंडी वाला सहित दो दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ राजद्रोह का केस लगाया है।
यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई जो तेजी से शेयर की जा रही है।
पढ़ें खास खबर–