मुस्लिम समाज, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट एवं शांति समिति की ओर से छठ के अवसर पर लगाया गया सहायता शिविर।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट एवं आजादनगर थाना शांति समिति के ओर से छठ पूजा के अवसर पर आजाद नगर थाना क्षेत्र के पंप हाउस छठ घाट में आने वाले छठवृत्तियों के लिए यशू भवन के पास सहायता के लिए एक हेल्प डेस्क लगाया है इस शिविर में फर्स्ट एड, एंबुलेंस और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई साथ ही साथ है, अप्रिय घटना अथवा के लिए निशुल्क वाहन एवं एंबुलेंस उपलब्ध था। प्रत्येक वर्ष की भांति आस्था एवं पवित्रता के इस पावन महापर्व छठ के अवसर पर इस कैंप का आयोजन किया गया था। सुबह सभी छठव्रतियों ने प्रशासन, शांति समिति और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों को प्रसाद एवं तिलक के साथ आशीर्वाद भी दिया। 

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर छठ घाट का निरीक्षण करने मुख्य रूप से  मानगो नगर निगम के नगर उप आयुक्त सुरेश यादव उपस्थित थे। जिनके निर्देशानुसार छठ घाट पर 27 मछुआरों को नियुक्त किया गया इसके साथ ही 13 घाटों पर 27 चेंजिंग रूम बनाया गया जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध हो सके।

मौके पर मुख्य रूप से शयंक नगर आयुक्त अकीब जावेद, समीर बोदरा, ह्यूमन  वेलफेयर ट्रस्ट के प्रेसिडेंट मतिनुल हक अंसारी, आजादनगर थाना शांति समिति के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, सिद्दीक अली, ताहिर हुसैन, सेंट्रल पीस कमेटी के सदस्य गुरुचरण सिंह, अदील खान, झारखंड हज कमिटी के सदस्य शेख बदरुद्दीन, आजादनगर थाना के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, मोहर्रम कमिटी के मेंबर हाजी अयूब अली, समाजसेवी मोहम्मद फिरोज आलम, नादिर खान, एहतेशामुर रहमान, दुर्गा पूजा कमिटी के मेंबर सुरेंद्र शर्मा खास तौर पर उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment