मुस्लिम समाज के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को दी होली की बधाई

जमशेदपुर: रंगों का त्यौहार होली पूरे भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर उत्साह व्यक्त करते हैं। इसी अवसर पर जमशेदपुर के मुस्लिम समाजसेवियों की एक टीम ने धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी श्री शताब्दी मजूमदार, आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, और मांगो थाना प्रभारी नीतीश कुमार को फूलों का गुलदस्ता देकर होली की बधाई दी।

इस टीम में मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, गुरुद्वारा कमिटी के सरदार गुरुचरण सिंह, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, आजादनगर थाना शांति समिति के अफताब आलम, और मोहम्मद नूर आलम शामिल थे।

THE NEWS FRAME

समाजसेवियों ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं एसएसपी श्री किशोर कौशल को भी विशेष धन्यवाद दिया, जिन्होंने स्वयं रातभर शहर का दौरा कर शांतिपूर्ण त्यौहार सुनिश्चित किया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी श्री शताब्दी मजूमदार का भी आभार व्यक्त किया।

इसके साथ ही, समाजसेवियों ने आगामी ईद और रामनवमी के अवसर पर भी प्रशासन से इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा जताई।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment