जमशेदपुर | झारखण्ड
मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी की अध्यक्षता में BLBC की बैठक की गई। बैठक में बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा अपने कार्य के प्रति अनियमितता बरतने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए के जल्द से जल्द सभी कार्यों का समय समाधान करें अन्यथा आप के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी। बैठक में बिंदू वार समीझा किया गया जिसमे NPCI और खाता खोलने ,KCC का आवेदन बैंक को भेजा गया जिसमे लंबित आवेदन को जल्द स्वीकृत करने, स्कूल बच्चो का लंबित एकाउंट्स 148 खोलने, सबर का SHG ग्रुप खाता समूह खोलने, केंदाडीह ब्रांच मे मनरेगा से मजदूरो के भुगतान पर NPCI नही होने के करण भुगतान में आ रही समस्या आदि शामिल थे।
बैंक द्वारा अश्वत करवाया गया की NPCI जल्द से जल्द कर समस्या ही दूर कर दिया जायेगा, SBI बैंक द्वारा मजदूरो को भेजने पर 30 सेकेंड के अन्दर समस्या को दूर करने की बात कही गई। ऑडिट में काफी दिनों से लंबित Fund प्रिलाछित होने की सुचना बैंक को दी गई साथ ही लेखा सहायक मनरेगा को 23 मार्च 2023 तक बैंक में जा चेक करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखंड अंतर्गत सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।