मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में विकास से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा बैठक

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखण्ड 

मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में विकास से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी समेत पंचायत समिति सदस्य एवं सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। 

बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी से प्रगति प्रतिवेदन लिया गया। बैठक में मनरेगा से चल रहे योजना की भी समीक्षा किया गया जिसमें मानवदिवस का सृजन, प्रति पंचायत कम से कम 06 योजना संचालित, लम्बित जियो टैग आदि पर समीक्षा किया गया एवं सभी को लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया। हेतु दिये गये लक्ष्य के अनुरूप लगाएं पौधा बचाए अभियान चल रही है जिसमें सभी ग्राम रोजगार सेवक को निदेशित किया गया कि जितना भी बिरसा हरित ग्राम योजना बागवानी का स्वीकृत किया गया सभी में अभियान के तहत् घेरान लगाना सुनिष्चित करेंगे। 

पंचायत स्तर में चल रहे 15 वित्त आयोग के कार्य के बारे में समीक्षा ली गई। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं बारे में विस्तृत जानकारी दी गई आपूर्ति विभाग से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जुलाई 2023 तक खाद्यान्न का वितरण हो चुका है, सोना सबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के तहत सभी योग्य लाभुकों को धोती-साड़ी वितरण किया जाएगा। 

शिक्षा विभाग के द्वारा बताया गया कि छात्र-छात्राओं का बैंक खाता एवं आधार के अद्यतन का कार्य की जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में  इस बैठक में पंचायत समिति सदस्य, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकार, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी , प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक अभियंता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के कर्मी, वन विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थें।

Leave a Comment