मुसाबनी प्रखंड को मिली नई पहचान – भारत सरकार द्वारा एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला के मुसाबनी प्रखंड का चयन किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

भारत सरकार द्वारा एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला के मुसाबनी प्रखंड का चयन किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में चिन्हित 500 एस्पिरेशनल ब्लॉक में से 15 ब्लॉक के बीडीओ को संबोधित किया जिसमें झारखंड से पूर्वी सिंहभूम जिला के मुसाबनी एवं हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के बीडीओ वर्चुअल माध्यम से जुड़े। 

माननीय प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम का उद्देश्य बताते हुए गुड गवर्नेंस, जनकल्याण को समर्पित भ्रष्टाचार मुक्त शासन, मूलभूत सुविधा बिना भेदभाव के कैसे लोगों को मिले, जनहित में एक दूसरे से अच्छा करने की प्रतिस्पर्धा तथा देश के सबसे पिछड़े ब्लॉकों में नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। 

माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद सभी एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम के तहत चयनित प्रखंडों में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, आधारभूत संरचना एवं वित्तीय समावेशन, जल जीवन मिशन के सफल क्रियावन्वयन पर विस्तृत चर्चा संबंधित विभागीय सचिव एवं पैनल में शामिल सदस्यों ने की।    

Leave a Comment