मुर्गी लदी पिकअप वैन हुई पलटी। दो मुर्गी की घटना स्थल पर हुई मौत, सैकड़ों मुर्गियां हुई चोटिल। ड्राइवर सहित अन्य दो लोग दुर्घटना ग्रस्त होने से बचे।

जमशेदपुर: आज दिनांक 29 जून 2024 की सुबह 6:30 के आसपास, मुर्गी भरी एक गाड़ी पिकअप वैन संख्या T0524JH2376B, एनएच-33, पलासबनी, छोटाबांकी के पास पलटी हो गयी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मुर्गियां भरी हुई थी। इस वैन में ड्राइवर सहित दो अन्य लोग सवार थे। जिनमें ड्राइवर अफरोज, मोहम्मद सलाम और तनवीर बैठे हुए थे। ड्राइवर अफरोज (उम्र लगभग 35 वर्ष) को हल्की चोट और खरोच लगी है। जबकि मोहम्मद सलाम (उम्र लगभग 45) और तनवीर (उम्र लगभग 30) इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे। वहीँ इस घटना से हाइवे पर जाम की स्थिति बन गयी।

पिकअप संख्या T0524JH2376B जैसे ही पलटी हुई स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी। भीड़ के लोगों की मंशा मुर्गियों की लूट का था। लेकिन स्थानीय पुलिस पहुँच गयी। थोड़ी ही देर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India: NHAI) की जीप भी घटना स्थल पर पहुंची। जिससे स्थानीय ग्रामीणों की मंशा धरी की धरी रह गयी। पुलसि ने जाम को लगने से रोका और अन्य वाहनों को जाने का रास्ता दिया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग: 01 जुलाई से दूरसंचार मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (नौवां संशोधन) विनियम, 2024 लागू हो जाएगा।

ड्राइवर अफरोज ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की वह पिकअप वैन चलाने के क्रम में उसे पलासबनी के पास छपकी आ गयी जिससे पिकअप वैन अनियंत्रित हो कर उल्टा पल्टी हो गया। अच्छी बात यह रही की ड्राइवर सहित अन्य दो लोग इस दुर्घटना में बाल बाल बच गए।

तनवीर ने बताया की वे बेलदा, उड़ीसा से मुर्गियां लेकर जमशेदपुर एवं रांची शहर डिलीवरी देने जा रहे थे। जाने के क्रम में ड्राइवर को एक झपकी लगी और अचानक से वैन अनियंत्रित होकर हाइवे पर उल्टा पलट गया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का शुभारंभ

ड्राइवर अफरोज, मोहम्मद सलाम और तनवीर इस दुर्घटना से भयभीत हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस और NHAI की टीम को देखकर उन्हें राहत मिली। पुलिस और NHAI की टीम ने घटना स्थल पर एक क्रेन मंगाया, जिसके सहयोग से सुबह 7:30 बजे के लगभग वैन को सीधा किया गया और ड्राइवर सहित मोहम्मद सलाम और तनवीर वैन में बैठ कर अपने गंतव्य स्थल को आगे बढ़े

इस दुर्घटना के क्रम में अच्छी बात यह रही की ड्राइवर और अन्य सहयोगी को कुछ नहीं हुआ। वैन का कुछ हिस्सा पलटी होने की वजह से टूट गया जबकि कुछ हिस्सों में चोट और खरोच लगी है।

वहीँ वैन में भरी गयी दो मुर्गी की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि सैकड़ों मुर्गियां घायल हो गयी। क्योंकि प्राण केवल मनुष्यों में नहीं होता, चोट, दुःख और तकलीफ केवल मनुष्यों में ही नहीं जानवरों में भी होता है। हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए।

वीडियो देखें: 

 

Leave a Comment