मुर्गाघुटु एवं डोमजूड़ी के बीच पुल निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

 

THE NEWS FRAME

पोटका  |  झारखण्ड 

पोटका के विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर प्रखंड के सूदूर मुर्गाघुटू और डोमजुड़ी के बीच पुलिया निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से होगा। इस कार्य कस विधिवत  शिलान्यास सोमवार को संपन्न हुआ। योजना का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने नारियल फोड़कर किया। 

शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रुप से सांसद प्रतिनिधि यशवंत महतो, पार्षद हिरण्यमय दास,मुखिया अनीता मुर्मू, मुखिया आलादी हांसदा, मुखिया कालीपद सरदार, पारगाना हरिपद मुर्मू आदि उपस्थित थे। शिलान्यास के उपरांत विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर यहां पुलिया निर्माण मेरे अनुशंसा पर झारखंड सरकार द्वारा दी गई है इस पुल निर्माण की मांग ग्रामीण वर्षो से कर रहे थे जो आज पूरी हुई है।  

THE NEWS FRAME

इस पुल के बन जाने से दर्जनों गांवों जैसे डोमजुड़ी, मुर्गाघुटू, डूंगरीडीह, जादूघुटू, बाड़ेघुटू, खैरबनी, रांगाडीह, बोड़हाडीह, बावनडीह, गोबिंदपुर सहित अन्य के ग्रामीणों को लाभ होगा। यहां बरसात के दिनों में आवागमन में ग्रामीणों को पुराने पुल के उपर पानी का बहाव होने से परेशानी होती थी। इससे छुटकारा मिलेगा। 

4.96 करोड़ लागत से बनेगा पुलिया

बता दें की डोमजुड़ी और मुर्गाघुटू के बीच लावभांगा नदी पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल डिवीजन से पुलिया का निर्माण होगा। इसकी प्राकलित राशि 4.96 करोड़ रु.है। पुलिया 68 मीटर लंबा होगा। पुलिया का निर्माण पी एन वी इंफ्राटेक लिमिटेड नामक एजेंसी द्वारा किया जाएगा। पुलिया 18 माह में बनकर तैयार होगा।

इस अवसर पर पंसस जालिम मार्डी, उपमुखिया जयगोपाल दास, नवद्वीप दास, समर दास, विधासागर दास, हलधर दास, सुधीर सोरेन,बबलू चौधरी, शिवचरण मुर्मू, चंचल चक्रवर्ती, अ.रहमान, झारखंड आंदोलनकारी बबलू दास, सिदो हांसदा, हितेश भकत, रमेश सोरेन, निधु दास, कृष्णा महाकुड़, लेदेम किस्कु, मनोहर मुंडा, अनुपम मंडल, सहायक अभियंता रामलोचन, भूवनेश्वर सरदार, बिरेन पात्र, कनीय अभियंता राजेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment