मुरली पैरामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज का नव वर्ष 2025 का कैलेंडर लोकार्पण

घाटशिला : घाटशिला के मऊ भंडार फुटबॉल ग्राउंड के प्रांगण में झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन के द्वारा नव वर्ष 2025 के कैलेंडर का लोकार्पण किया गया। मुरली पैरामेडिकल संस्थान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहरागोड़ा, चाकुलिया, पोटका, घाटशिला आदि क्षेत्रों में हजारों कैलेंडर का वितरण करेगा।

इस लोकार्पण कार्यक्रम में संस्थान की ओर से श्री पी. के. मुरली, श्री सेवाल डे, डॉ. अपूर्व विक्रम, मनसा कालिंदी, नमिता बेरा, जयश्री महतो और सलाहकार श्री रवि प्रकाश सिंह ने अपना सहयोग दिया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : 11 लाख की हुई डकैती : बंदूक के बल पर देर रात दो बजे

रोजगारोन्मुखी शिक्षा की पहल

मुरली पैरामेडिकल कॉलेज ने चिकित्सा शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। यहां डीएमएलटी, ओटी, और ड्रेसर जैसे कोर्स कराए जाते हैं, जो 1-2 साल की अवधि में विद्यार्थियों को रोजगार के योग्य बनाते हैं।

यह संस्थान झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त अध्ययन केंद्र है, जहां कम शुल्क पर 10वीं, 12वीं और स्नातक के कोर्स उपलब्ध हैं। इसके साथ ही, ये कोर्स झारखंड सरकार की ई-कल्याण योजना से भी जुड़े हैं, जिससे एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को 90% तक निशुल्क शिक्षा मिलती है।

THE NEWS FRAME

अभिभावकों से अपील

सभी दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनें।

संपर्क करें

  • डॉ. अपूर्व विक्रम: 7991159812
  • श्री सेवाल डे: 7980322364
  • पता: कॉलेज रोड, विभूति सदन के पास, संध्या पैलेस के सामने, घाटशिला।

Leave a Comment