मुरली पैरामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन

जमशेदपुर:  दिनांक 5 सितंबर 2024 (बृहस्पतिवार) को मुरली पैरामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और उनके योगदान पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपना वक्तव्य समाप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें कविता, नृत्य और नाटक शामिल थे। सभी प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए और शिक्षकों के प्रति विद्यार्थियों की कृतज्ञता को प्रदर्शित किया।

यह भी पढ़ें ; ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बारा रबी उल अव्वल पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप की घोषणा, औलमा ने किया युवाओं और महिलाओं से रक्तदान की अपील

कॉलेज की डायरेक्टर ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों को सर्टिफिकेट और उपहार देकर सम्मानित किया। इसके बाद शिक्षकों ने धन्यवाद ज्ञापन किया और विद्यार्थियों तथा कॉलेज के प्रति अपने भावनात्मक विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मुरली पैरामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज विद्यार्थियों की शिक्षा और उनके उज्जवल भविष्य को लेकर पूरी तरह समर्पित है।

विद्यार्थियों ने भी शिक्षकों और कॉलेज के कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के सभी शिक्षक और कर्मचारी शिक्षण प्रक्रिया में हर संभव सहयोग प्रदान करते हैं। विद्यार्थियों के इस कथन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

शिक्षक दिवस के इस आयोजन ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच एक विशेष संबंध को और प्रगाढ़ किया।

Leave a Comment