मुरली पैरामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज, गालूडीह में पौधा-रोपण अभियान चलाया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक 29 जनवरी  2024 (सोमवार) को मुरली पैरामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज, गालूडीह, घाटशिला में पौधा-रोपण अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के फूलों, वनस्पतियों तथा औषधीय गुणों से युक्त पौधों का रोपण किया गया। इस पौधारोपण अभियान में मुरली पैरामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ कुछ विशिष्ट अतिथि श्रीमान हरवजिंदर सिंह, श्रीमान सोनाराम हंसदा, डॉक्टर नूतन रानी, विशेष सलाहकार संजय नायक तथा सोमा नायक भी सम्मिलित हुए। 

THE NEWS FRAME

पौधारोपण कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों को संबोधित करते पौधारोपण के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि किस तरह से आज के इस शैक्षणिक माहौल को इन पेड़ पौधों और फूलों के बीच में तनाव से मुक्त रख सकते हैं। विद्यार्थियों को लगाए गए विभिन्न पौधों के औषधीय गुणों से भी अवगत कराया गया, और बताया गया कि किस तरह प्राचीन समय में इन औषधीय गुणों से युक्त पौधों के तथा पत्तियों का उपयोग कर लोगों का इलाज किया जाता था। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुसारी टुडू तथा गुलाम नबी आजाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment