मुरली पेरामेडिकल कॉलेज तथा मुरली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सेवाभाव एवं मानवीय गुण जागृत करने हेतु शैक्षणिक भ्रमण कर जाना शारीरिक तथा मानसिक रुप से कमजोर लोगों की जीवन शैली।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक 27 जुलाई 2023 को निदेशक डॉ नूतन रानी की अध्यक्षता में मुरली पेरामेडिकल कॉलेज तथा मुरली पब्लिक स्कूल के बच्चों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत शारीरिक तथा मानसिक रुप से कमजोर लोगों के जीवन शैली को दिखाने तथा उनमें सेवाभाव एवं मानवीय गुण जागृत करने हेतु उन्हें सुंदरनगर, जमशेदपुर स्थित  R.P. PATEL  चेशायर होम ले जाया गया। 

भ्रमण के दौरान चेशायर होम की संचालिका सिस्टर डेजी ने बच्चों को बताया कि किस तरह यहां पर इन सभी का ख्याल रखा जाता है साथ ही इन सभी की यहां पर काउंसलिंग की जाती है और खेलकूद तथा नृत्य भी सिखाया जाता है। 

THE NEWS FRAME

फिजियोथैरेपिस्ट श्रीमती मिताली दास जी ने चेशायर होम के बच्चों तथा स्कूल के बच्चों  के साथ मिलकर नृत्य भी किया। 

चेशायर होम के लोगो के मनोरंजन के लिए मुरली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के बच्चों ने नृत्य तथा गीत की प्रस्तुति दी जिसे देखकर सभी के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। सभी बच्चों ने इस शैक्षणिक भ्रमण से व्यावहारिक नैतिक तथा मानवीय शिक्षा प्राप्त की। और इन्हीं मूल्यों के तहत मुरली पारा मेडिकल में कमजोर बच्चों हेतु काफी सस्ते फीस में तीनों को सर्टिफिकेट इन ड्रेसेस मैट्रिक पास बच्चे, डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर तथा डिप्लोमा इन लैब टेक्नीशियन हेतु आईएससी पास को पढ़ाई जाती है। मुरली पब्लिक स्कूल में  काफी कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें बताई जाती है एवं नियमित कक्षाएं आयोजित की जाती है। 

आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय कोऑर्डिनेटर श्रीमती शशि कला देवी, शिक्षिका सुशीला शर्मा, शिक्षिका टीना देवी, शिक्षिका  प्रियंका तिवारी तथा श्री प्रदीप राय का योगदान रहा।

Leave a Comment