विद्यार्थियों का स्वर्णिम भविष्य मुरली पारामेडिकल जमशेदपुर के साथ, नामांकन हेतु संपर्क करें: शशिकला-7488983401, नमिता 8797172442

जमशेदपुर: आज दिनांक 5 जुलाई 2024 को मुरली पारामेडिकल जमशेदपुर के विभिन्न ट्रेड के पारामेडिकल छात्र-छात्राओं ने वक्सी डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर घाटशिला – पूर्वी सिंहभूम का क्षेत्र भ्रमण किया। ओटी, डीएमएलटी, ड्रेसर के विद्यार्थियों ने वहां की गतिविधियों से जानकारी हासिल की। जैसे कि – पंजीकरण, मरीज की देखरेख, ओटी रूम, दवा वितरण, और हॉस्पिटल की सेफ्टी सिक्योरिटी के बारे में सीखा, और अपने भविष्य के लिए बढ़त हासिल की।

भविष्य में इस ढंग का क्षेत्र भ्रमण मुरली पारामेडिकल की ओर से किया जाएगा, जिससे विभिन्न प्रखंडों के विद्यार्थी इसमें लाभ लेते रहेंगे और अपने जीवन को आगे बढ़ाते रहेंगे। मुरली पारामेडिकल की ओर से विद्यार्थी विभिन्न प्रखंडों जैसे कि बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़, जमशेदपुर से आए अदिति कुमारी, निशा, ललिता टुडू, आरती कुमारी, श्रीमत मुर्मू, सोमा मोहाली, सनातन, सरस्वती हांसदा, पार्वती हांसदा, जय श्री, दीपाली किसकु, श्रीमती मंडी इत्यादि ने भाग लिया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : भारतीय कंपनी ने दिया ChatGPT के के सैम ऑल्टमैन को दिया करारा जवाब, बना डाला ChatGPT का कॉम्पीटिटर, वह भी आधी कीमत में।

प्रयोगशाला इचार्ज श्रेयांश तथा कोऑर्डिनेटर श्रीमती नमिता बैरा तथा वैक्सी हेल्थकेयर की ओर से रूपा स्वर्णकार ने इस कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस संस्थान से पूर्व में भी कई विद्यार्थियों ने कोर्स कंप्लीट कर अपना प्लेसमेंट लिया है – कुछ अपना खुद का लैब चला रहे हैं और निजी एवं आउटसोर्सिंग क्षेत्र में कर्तव्य निभा रहे हैं। शत प्रतिशत विद्यार्थी यहां से पढ़ाई के पश्चात कार्य कर उन्नत समाज की दिशा में भरपूर योगदान दे रहे हैं।

पारामेडिकल के क्षेत्र में बहुत अवसर हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड पूर्णिया में पारामेडिकल के विद्यार्थियों की मांग है और संस्थान उनकी पूरी मांग पूरी नहीं कर पा रहा है। इसलिए समाज के अभिभावकों एवं जानकार विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे इस संस्थान में नामांकन करा कर अपना जीवन मेडिकल के क्षेत्र में उन्नत करें।

नामांकन हेतु विद्यार्थी शशिकला एवं नमिता बैरा से बारीडीह – जमशेदपुर एवं घाटशिला में संपर्क कर सकते हैं।

संपर्क सूत्र:
– शशिकला: 7488983401
– नमिता: 8797172442

Leave a Comment