जमशेदपुर : आज दिनांक 07/ 12/ 2024 शनिवार को मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज के प्रांगण (शहरी कार्यालय) में “झारखंड स्टेट ओपन युनिवर्सिटी “का स्टडी सेंटर के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक पूर्वी सिहभूम झारखंड की श्रीमती पूर्णिमा साहू जी के द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम आदरणीय डायरेक्टर महोदया डाक्टर नूतन रानी जी ने माननीय विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू जी को फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर उनका अभिवादन किया। तत्पश्चात श्रीमती पूर्णिमा साहू, वाइस चांसलर झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के श्री टी एन साहू , एंवम डॉ नूतन रानी जी इत्यादि के द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया।
इस उपलक्ष्य पर संस्थान के अध्यक्ष श्री पी के मुरली महोदय जी ने कहा कि शिक्षा हमें एक योग्य नागरिक बनाता है। परन्तु कुछ कारणों से कुछ लोगों की शिक्षा अधुरी रह जाती है उनलोगों को पुनः शिक्षित करने की अच्छी पहल झारखण्ड राज्य “ओपन युनिवर्सिटी “है।
इस युनिवर्सिटी के माध्यम से संचालित 38 कोर्सों के द्वारा, वे अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Xiaomi रेडमी नोट 14 सीरीज: टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का नया अध्याय
इस के पश्चात विधायक श्रीमती पूर्णिमा दास साहू ने कहां की झारखंड स्टेट यूनिवर्सिटी के हर क्षेत्र में ऐसी सुनहरे अवसर विद्यार्थियों को प्रदान करनी चाहिए उसमें से यह मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज का शहरी कार्यालय बागुणहातु- जमशेदपुर जो की जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के बगल में है। केंद्र काफी महत्वपूर्ण जगह पर है जिससे कि विद्यार्थी इस ओपन यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर से सस्ते में पढ़ाई करके काबिल एवं होनहार नागरिक बनने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
हमारी पूरी शुभकामनाएं हैं की मुरली पारामेडिकल कॉलेज जमशेदपुर का यह संस्थान से सभी विद्यार्थी, नागरिक अपने-अपने शिक्षा की ज्योत जलाएं एवं अग्रसर होते हुए आगे बढ़ते चले जाएं। मुरली पारामेडिकल कॉलेज के सभी कर्मचारी जुझारू कर्मठ नेता है ,अतः हमें यह आशा है कि इनके नेतृत्व में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की प्रगति होगी।ओपन युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने इस अवसर पर कहा कि इस युनिवर्सिटी के द्वारा संचालित कोर्स में दाखिला की प्रक्रिया अत्यंत सरल है। हमारे द्वारा संचालित कोर्सों का परीक्षा साल में दो बार होती है। यह युनिवर्सिटी रोजगार मेला का आयोजन भी करेगी जिसके तहत डिप्लोमा धारी विद्यार्थी रोजगार प्राप्त कर सके।
इस के बाद छात्राओं के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। यह संस्थान शेड्यूल्ड कास्ट, शेड्यूल ट्राइब,अदर बैकवर्ड कास्ट, के बच्चों को लगभग निशुल्क शिक्षा प्रदान करती है, क्योंकि इसके यहां स्कॉलरशिप की सुविधा उपलब्ध है जो झारखंड सरकार के ई- कल्याण के पोर्टल पर उपलब्ध है, विद्यार्थियों को चाहिए कि इस महत्वपूर्ण शिक्षा हेतु जो बीकॉम, एमकॉम, बीसीए 10वीं एवं 12वीं के शिक्षा लेकर आगे बढ़ सकते हैं। इसे आसानी से कर सकते हैं और भविष्य में और भी कोर्स जब लॉन्च होंगे तो उससे भी बच्चे पढ़ाई करेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिभावक सविता, पुतुल, बागीशा, रीता शर्मा, सपना चौधरी, सुभाष प्रमाणिक, एस सेन, नागेशवर राव, शशि तिवारी, संजय डे, मछेनद्रर निशाद एवं मिनी सिंह ने अहम योगदान दिया। मुरली स्कूल की शिक्षिका श्रीमती मालती साहू ने कहा कि यह छात्र एवं छात्रों के लिए यह उत्तम अवसर है। शिक्षिका श्रीमती टीना शिक्षिका, मिताली, शिक्षिका श्रीमती प्रियंका तिवारी, शिक्षिका सुश्री छवि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन सुश्री सुशीला ने दिया।