मुरली पारामेडिकल एवं रिसर्च कॉलेज जमशेदपुर के विद्यार्थीयों ने अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में प्रैक्टिकल प्रशिक्षण किया पूर्ण।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक 20 जनवरी 2024 को मुरली पारामेडिकल एवं रिसर्च कॉलेज जमशेदपुर के विद्यार्थी जो प्रैक्टिकल प्रशिक्षण अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में कर रहे थे।  उनका प्रशिक्षण बैच पूरा होने पर हार्दिक बधाई दी गई,  एवं भविष्य में अपने पांव पर खड़े होने हेतु यह प्रशिक्षण काफी उत्कृष्ट श्रेणी का होगा, और जीवन के हर मोड़ पर यह चिकित्सीय प्रशिक्षण काफी अहम साबित होगा। इसके बारे में अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आर एन सोरेन ने बताएं और प्रशिक्षण  के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण में सभी विद्यार्थियों ने काफी मेहनत के काफी समर्पण के साथ सीखे हर वक्त में विद्यार्थियों ने साथ दिया। 

प्रशिक्षण के दौरान मुरली पारामेडिकल और रिसर्च कॉलेज के विद्यार्थियों एवं अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारी के बीच काफी अच्छी गुरु-शिष्य के रिश्ते  के साथ इस विद्यार्थी के समूह ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री मयंक सिंह का काफी सहयोग प्राप्त हुआ।  अब सभी विद्यार्थी अगले माह के 6 फरवरी 2024 से झारखंड स्टेट पारामेडिकल काउंसिल – रांची की फाइनल परीक्षा होने हेतु तैयारी में जुड़ जाएंगे। उनको डॉक्टर शालिनी एवं डॉक्टर चंदन पांडा ने अग्रिम शुभकामनाएं दी। सभी विद्यार्थियों को अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 

मुरली पारामेडिकल एवं रिसर्च कॉलेज जमशेदपुर की ओर से कायाकल्प कार्यक्रम में कुछ मेडिसिनल प्लांट एवं फूलों के पौधे लगाए गए। कुछ महत्वपूर्ण विद्यार्थी चमन कुमार, कौशिक बनर्जी,  कुंतल बनर्जी, बीनापानी महतो और रश्मि बास्के, गुलाम नबी आजाद, काशीनाथ महतो, उत्तम कुमार, करीना कुमारी, धनंजय सिंह, मुकेश कुमार दास, क्षितिज भगत, नमिता नायक मिताली नमाता, समीर सिंह, शुभम महतो, इब्राहिम अली, छवि कुमारी एवं सुनील मंडल ने महत्वपूर्ण रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों ने एक सुर में कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात हम लोग इतने मजबूत बन गए हैं, की अपने पांव पर खड़े हो सकते हैं, और चिकित्सा के क्षेत्र में जीवन यापन कर सकते हैं। और अगले बैच में आने वाले विद्यार्थियों के प्रति उन्होंने बताया कि मुरली पैरामेडिकल एवं रिसर्च कॉलेज में खुशी से नामांकन कराए यहां ड्रेसर- मैट्रिक के बच्चे कर सकते हैं डिप्लोमा इन मेडिकल टेक्नीशियन एवं डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर में आईएससी पास युवा / युवती यहां नामांकन करके अपने जीवन में आराम से खड़े हो सकते हैं। इसके अलावा अन्य कोर्सेज एएनएम, जीएनएम, डी फार्मा बी फार्मा, बीएससी नर्सिंग इत्यादि कोर्सेज में भी यह संस्थान नामांकन में मदद करते हैं। यहां का प्लेसमेंट सेल भी काफी अच्छा है जो कि काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम को संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर नूतन रानी महोदया ने भी अनुमंडल पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापन प्रदान की।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment