जमशेदपुर । झारखंड
जमशेदपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर घाटशिला के गालूडीह के हेंन्देलजुड़ी पंचायत अंतर्गत कालाझोर में स्थित मुरली पारामेडिकल एन्ड रिसर्च कॉलेज में दिनांक 9 अगस्त 2023 को दोपहर 3 बजे हिन्द आईटीआई जवाहर नगर, मानगो, जमशेदपुर के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण।
बता दें कि मुरली पारामेडिकल एन्ड रिसर्च कॉलेज की डायरेक्टर नूतन रानी ने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में शामिल बच्चों को पारामेडिकल कॉलेज और पारामेडिकल से सम्बंधित विशेष जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज के समय में व्यवहारिक और व्यावसायिक ज्ञान के साथ ही टेक्निकल ज्ञान होना भी अति आवश्यक है। समय के साथ हमें आगे बढ़ते हुए हर विषय को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने और जीवन में उसका उपयोग करने के लिए तैयार होना होगा। चिकित्सा जगत में मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य जीवन बनाये रखने हेतु नित नए प्रयोग और व्यवहार सामने आ रहे हैं। समय की मांग के साथ बेहतर अनुभव वाले सहायक चिकित्सा कर्मीयों की अति आवश्यकता है। इस क्षेत्र में मुरली पारामेडिकल एन्ड रिसर्च कॉलेज चिकित्सा सेवा में विचार रखने वाले विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। जिसका विद्यार्थी भली भांति लाभ भी ले रहे हैं।
वहीं इस अवसर पर हिन्द आईटीआई के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने के लिए उन्होंने मुरली पारा मेडिकल की डायरेक्टर नूतन रानी का धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में टेक्निकल ज्ञान का होना उतना ही जरूरी हो गया है जितना कि व्यवहारिक ज्ञान। चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को हमेशा प्रायोगिक जीवन यापन करना पड़ता है। क्योंकि यह किसी को निरोग बनाता है, उसे स्वस्थ करता है। प्राचीन समय में चिकित्सा पद्धति थी तब मरीज कम थे और बीमारियां भी कम थी। लेकिन आधुनिक जीवन में असंख्य बीमारियों के आ जाने से मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इसलिए चिकित्सा के क्षेत्र में युवाओं को आगे आना चाहिए। जिससे समाज सेवा का भी लाभ उन्हें मिलता रहे।
कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को डायरेक्टर नूतन रानी के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण का सर्टिफिकेट भेंट किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हिन्द आईटीआई के सभी बच्चे, मुरली पारा मेडिकल के सहयोगी कर्मचारी एवं मीडिया बंधुओं का भरपूर सहयोग रहा।