जमशेदपुर : मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज जमशेदपुर में स्वच्छता अभियान के तहत कार्य किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत अभियान को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के तहत गांव-समाज सभी स्वच्छ आनंद खुशहाल वातावरण में जी इसके लिए कार्य किया गया।
मुरली पारामेडिकल एवं रिसर्च कॉलेज में कई दिनों से कार्यक्रम चल रही है। इसमें कार्य करते हुए सभी विद्यार्थी हर्षोल्लाह से भरपूर थे। स्वच्छता में ही खुशियां विराज करती है। इस कार्यक्रम में कोल्हान प्रमंडल और इससे बाहर से भी क्षेत्र से क्या कहें तो पूरे झारखंड से कितने बच्चे संभव हो सके उन लोगों ने इस कार्यक्रम में योगदान एवं सहयोग दिया। – स्वच्छता चिकित्सा का मुख्य अंग होता है।
यह भी पढ़ें : सीतरामडेरा में व्यवसायी से लूट का पर्दाफाश, 5 अपराधी गिरफ्तार
इस कार्यक्रम में डॉक्टर चंदन पांडा के नेतृत्व में स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया उसमें विभिन्न विद्यार्थियों में अपना सहयोग दिया और संकल्प लिया कि हम अपने घर-द्वार अपने शिक्षा स्थल अपने कर्तव्य स्थल और अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सफाई के साथ रखेंगे।
इस कार्यक्रम में जय कुमार दास (राजनगर), सनातन मुंडा (घाटशिला), समीर सिंह (कुचिया, पश्चिम बंगाल) , ललिता टुडू (चाकुलिया), सरस्वती मांडी(धालभूमगढ़), आरती कुमारी (रामगढ़), निशा कुमारी (जमशेदपुर), रिंकी सोरेन (मुसाबनी), रिशीता गोप (सिमुल डंगा), मीरा मंडल (सिमुल डंगा), उमा कर्मकार (भिलाई पहाड़ी), अमृता भगत (गालूडीह) ने सहयोग किया।