मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज कालाझोर , जमशेदपुर के प्रांगण में नरसिंहगढ़+2 हाई स्कूल के 282 छात्र – छात्राओं ने व्यवसायिक शिक्षा NSQF परियोजना अंर्तगत भ्रमण किया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

दिनांक 22.12.2023 (शुक्रवार) को मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज कालाझोर , जमशेदपुर के प्रांगण में नरसिंहगढ़+2 हाई स्कूल के 282 छात्र – छात्राओं ने व्यवसायिक शिक्षा NSQF परियोजना अंर्तगत भ्रमण किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर DR नूतन रानी महोदया तथा नरसिंगढ़ के शिक्षिका श्रीमति भद्रावती कुमारी के द्वारा फीता काटकर किया गया। 

छात्र – छात्राओं ने व्यवसायिक शिक्षा के तहत पारामेडिकल के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी हासिल की।

THE NEWS FRAME

यहां के बिभिन ड्रेड के बारे में D.M.L.T. , O.T ड्रेसर के बारे में जानकारी हासिल की 

एमजीएम अस्पताल से आए अतिथि शिक्षक श्री आकाश महतो  ने भरपूर जानकारी दी। सभी युवा छात्र – छात्राएं को प्रदान की। जिसमे से की एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग इत्यादि, इत्यादि कोर्स के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। 

यह कॉलेज राजनगर, पोटका, पटमदा, धलभुमगढ़ एवम बोडाम में अकेली कॉलेज है।

THE NEWS FRAME

ये एक अकेली संस्थान है जो झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान है।

सभी विद्यार्थियों एवम अविवावको को सलाह दी जाती है की, चिकित्सा शिक्षा से भरपूर यह संस्थान उन सारे विद्यार्थियों के लिए भरपूर लाभदायक रहेगी। इसलिए जीवन के उच्चतर आयाम को छूने के लिए जरूर से जरूर यहां शिक्षा ग्रहण करे। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नसिंहगढ़+2 हाई स्कूल से श्री प्रकाश महतो श्री राकेश कुमार श्रीमती माधुरी एवम श्रीमती भूलवंत बानो ने काफी सहयोग किया।

THE NEWS FRAME

यहा के विद्यार्थियों ने जो की घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। उनमें से कुछ विद्यार्थियों श्री गुलाम नबी आजाद, सुसारी टुडु, सुनील मंडल, चमन कुमार, करीना कुमारी, मुकेश कुमार दास, समीर सिंह, सुभम महतो ने काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

गुलाम नबी आजाद ने ड्रेसर की सभी तरह की जानकारी दी साथ ही साथ ड्रेसर के सभी उपकरणों के बारे में बताया। वही सुसारी टुडु ने नॉर्मल सलाइन और जले हुए शरीर के बारे में जानकारी दी। साथ ही साथ सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण DR नूतन रानी महोदया के द्वारा किया गया।

Leave a Comment