मुरली पब्लिक स्कूल में बाल मंत्रालय (चाइल्ड कैबिनेट) का गठन

जमशेदपुर: आज दिनांक 27.07.2024 को मुरली पब्लिक स्कूल बागुनहातु में बाल मंत्रालय (चाइल्ड कैबिनेट) का गठन किया गया

छात्रों द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया गया। चयनित उम्मीदवारों ने सर्व सम्मति से निम्नलिखित पदों के लिए शपथ ली:

1. प्रधानमंत्री पद के लिए – सुश्री इस्मित
2. संस्कृति मंत्रालय – श्रीमान राजकुमार
3. खेल मंत्री – श्रीमान रोहित कुमार
4. शिक्षा मंत्री – श्रीमान वरदान कुमार
5. विज्ञापन मंत्री – श्रीमान लक्की
6. वाणिज्य मंत्रालय मंत्री – श्रीमान दीपक कुमार
7. अनुशासन मंत्रालय – श्रीमान जीत कुमार
8. स्वच्छता मंत्री – सुश्री अमृत कौर
9. एम्बेसडर मंत्री – श्रीमान पीयूष कुमार

इस अवसर पर मुरली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकगण उपस्थित थे। उन्होंने सभी नव-निर्वाचित मंत्रियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस बाल मंत्रालय के गठन से छात्रों में नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमताओं का विकास होगा।

यह भी पढ़िए: मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज गालूडीह हैंदलजूरी में “पारा मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए जागुरूकता चर्चा”का आयोजन किया गया।‍

Leave a Comment