मुरली पब्लिक स्कूल, बागुनहातु, जमशेदपुर में हुआ बाल संसद (Bal Sansad ) का गठन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   | झारखण्ड 

Bal Sansad gathan at Murli public school Bagunhatu, Jamshedpur.

आज दिनांक 01. 12. 2023 को मुरली पब्लिक स्कूल,  बागुनहातु, जमशेदपुर में बाल संसद से संबंधित कार्यक्रम किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा पांच से लेकर कक्षा 10 के विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों का प्रमुख बनाकर उसकी जिम्मेदारी सौंपी गई। 

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों मे प्रबंधन तथा अनुशासन  के गुणों को विकसित करना तथा जीवन के हर क्षेत्र में इसके महत्व को समझाना था। बाल संसद के कार्यक्रम में कक्षा 10 के विद्यार्थी आशीष को अध्यक्ष, कक्षा 8 के विद्यार्थी रवि को उपाध्यक्ष, कक्षा 9 के विद्यार्थी लक्ष्यद्वीप को शिक्षा मंत्री, कक्षा 9 के विद्यार्थी वरदान तिवारी को स्वास्थ्य मंत्री, कक्षा आठ के विद्यार्थी रोहित को खेलकूद मंत्री, कक्षा 6 के विद्यार्थी राज को सांस्कृतिक मंत्री, कक्षा पांच की विद्यार्थी आरोही को स्वच्छता मंत्री, कक्षा 6 के विद्यार्थी कौशल को सुरक्षा मंत्री का प्रभार सौंपा गया।

Leave a Comment